गत दिसंबर माह में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों की तलाश में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार (जनवरी, 31 2020) को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जामिया हिंसा मामले में आरोपित इलियास को गिरफ्तार कर लिया है।
Correction: Delhi Police Crime Branch has arrested Ilyas(in middle), another accused in December 13*,2019 Jamia area violence case. pic.twitter.com/ckXNejNEOs
— ANI (@ANI) January 31, 2020
ज्ञात हो कि यह गिरफ्तारी दिसंबर 13, 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास के क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में हुई है।
Just in: Crime Branch arrests a man named Mohammed Iliyas in Jamia riots case. Identified through footage and pics. pic.twitter.com/oD6z5A7GRE
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) January 31, 2020
कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने 69 ऐसे लोगों की तस्वीरें जारी की थी, जो गत दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में CAA-विरोध को लेकर हुई हिंसा में शामिल हो सकते थे। पुलिस का कहना है कि यह तस्वीरें CCTV फुटेज और हिंसा के दौरान बनाए गए वीडियो से ली गई हैं, जिसमें ये लोग हिंसा करते दिखाई दे रहे थे।
ज्ञात हो कि गत दिसंबर 15, 2019 को जामिया नगर और नई फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा में कम से कम पाँच बसें और सौ से ज्यादा निजी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया था। करीब सौ से ज्यादा लोग इस हिंसा और विरोध प्रदर्शन में शामिल बताए जा रहे हैं।
SIT द्वारा करीब सौ लोगों को अब तक इस सम्बन्ध में पकड़ा जा चुका है। जिनमें से कुछ पर तोड़फोड़ को लेकर केस भी दायर किए गए हैं। पूर्व कॉन्ग्रेस नेता आसिफ मुहम्मद, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्र चंदन कुमार और स्थानीय नेता आशु खान से इस हिंसा के बारे में गत शुक्रवार को सात घंटों तक पूछताछ की गई थी।