राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की इस्लामियों द्वारा सरेआम गला काट कर हत्या करने के मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस आरोपित का नाम मोहम्मद जावेद मंसूरी है। मोहम्मद ने कन्हैयालाल के दुकान पर होने की हत्यारों को जानकारी दी थी।
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 8वाँ आरोपित मोहम्मद जावेद खेरादीवाड़ा का निवासी है और मालदास स्ट्रीट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान चलाता था। मोहम्मद जावेद का अब्बू बेकरी का काम करता है। उसका परिवार मूलत: बिहार का रहने वाला बताया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद जावेद ने हत्या को अंजाम देने वाले एक आरोपित मोहम्मद रियाज अत्तारी से हत्या के एक दिन पहले मुलाकात की थी। मोहम्मद जावेद की रियाज अत्तारी से जान-पहचान अपने पड़ोसी दुकानदार वसीम के जरिए हुई थी। इस बात का खुलासा अत्तारी और दूसरे आरोपित मोहम्मद गौस से पूछताछ के बाद हुई।
मोहम्मद जावेद ने 28 जून को कन्हैयालाल की दुकान की रेकी की थी और जब देखा कि कन्हैयालाल दुकान में मौजूद हैं तो उसने फोन करके अत्तारी को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों आरोपित ग्राहक के रूप में आए और घटना को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं, जावेद इस आतंकी हत्या की साजिश में भी शामिल था।
बता दें कि 28 जून 2022 को दोनों आरोपित कपड़ा सिलवाने के बहाने से कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे। एक आरोपित वीडियो बनाता रहा, जबकि दूसरा अपना नाप देने लगा। कन्हैया नाप लेने में व्यस्त हो गए। फिर अचानक से आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। कन्हैया चीखते रहे लेकिन आरोपितों ने दबोच कर उनका सिर कलम कर दिया। खून से लथपथ कन्हैया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इससे पहले कन्हैयालाल को हत्या की धमकी भी मिली थी। धमकी के वह डर कर अपने दुकान को कई दिनों तक बंद कर रखा था। इसके साथ ही कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस में शिकायत दी थी और सुरक्षा की माँग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालाँकि पुलिस ने सिर्फ दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला रफा-दफा कर दिया।