Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली: 5 साल के बच्चे ने घर के बाहर पेशाब किया, गुस्साए नाबालिग पड़ोसी...

दिल्ली: 5 साल के बच्चे ने घर के बाहर पेशाब किया, गुस्साए नाबालिग पड़ोसी ने माँ की गला रेतकर हत्या की

33 वर्षीय महिला महिला नर्सिंग का कोर्स करने के बाद इलाके में क्लीनिक चलाती थी। वह अपने अपने पति रोहित और 5 साल के बच्चे के साथ रहती थी।

बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में बुधवार (11 अगस्त) को एक नाबालिग लड़के ने मासूम बच्चे के सामने उसकी माँ की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि एक 5 साल के बच्चे ने अपने पड़ोसी के घर के बाहर खेलते वक्त पेशाब कर दिया था। इसको लेकर पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय लड़के ने बच्चे की माँ की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले सविता के 5 साल के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग के घर के बाहर पेशाब कर दिया था। इस बात पर उनके बीच काफी झगड़ा हुआ था, लेकिन पास के ही रहने वाले एक दुकानदार ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था।

इसके बाद 11 अगस्त की रात को नाबालिग अपने घर के बाहर सविता के बेटे के पेशाब करने पर आग-बबूला हो गया। उसने जब इस बारे में बच्चे की माँ से बात की तो दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया। इसी बीच लड़के ने उस्तरा निकालकर सविता के गले पर वार कर दिया और वहाँ से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक महिला की अमन विहार इलाके में उस्तरा मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुँची तो उन्होंने वहाँ एक महिला का शव देखा। पुलिस ने अमन विहार थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान सविता राणा उर्फ प्रिया के रूप में हुई है। 33 वर्षीय महिला महिला नर्सिंग का कोर्स करने के बाद इलाके में क्लीनिक चलाती थी। वह अपने अपने पति रोहित और 5 साल के बच्चे के साथ रहती थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपित को पास के ही इलाके से पकड़ लिया है और जुवेनाइल कानून के तहत उस पर कार्रवाई कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘दो कौड़ी का आदमी… 10 वोट नहीं ले पाया’ : लाइव शो में आनंद रंगनाथन ने लगाई ‘पत्रकार’ आशुतोष को फटकार, बोले- चिल्लाओ मत,...

जब आशुतोष ने हाथापाई की कोशिश की, तो रंगनाथन ने उन्हें ऐसा करके देखने के लिए भी ललकार दिया। उन्होंने आशुतोष को 'फर्जी जर्नलिस्ट' कहकर भी एक्सपोज किया।

फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था ‘सलमान’, नाबालिग बेटे सहित हुआ गिरफ्तार: दुकान में मिली मूत्र से भरी बोतल, वीडियो वायरल

गाजियाबाद जिले से फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -