Saturday, April 26, 2025
Homeदेश-समाजदिल्ली: 5 साल के बच्चे ने घर के बाहर पेशाब किया, गुस्साए नाबालिग पड़ोसी...

दिल्ली: 5 साल के बच्चे ने घर के बाहर पेशाब किया, गुस्साए नाबालिग पड़ोसी ने माँ की गला रेतकर हत्या की

33 वर्षीय महिला महिला नर्सिंग का कोर्स करने के बाद इलाके में क्लीनिक चलाती थी। वह अपने अपने पति रोहित और 5 साल के बच्चे के साथ रहती थी।

बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में बुधवार (11 अगस्त) को एक नाबालिग लड़के ने मासूम बच्चे के सामने उसकी माँ की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि एक 5 साल के बच्चे ने अपने पड़ोसी के घर के बाहर खेलते वक्त पेशाब कर दिया था। इसको लेकर पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय लड़के ने बच्चे की माँ की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले सविता के 5 साल के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग के घर के बाहर पेशाब कर दिया था। इस बात पर उनके बीच काफी झगड़ा हुआ था, लेकिन पास के ही रहने वाले एक दुकानदार ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था।

इसके बाद 11 अगस्त की रात को नाबालिग अपने घर के बाहर सविता के बेटे के पेशाब करने पर आग-बबूला हो गया। उसने जब इस बारे में बच्चे की माँ से बात की तो दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया। इसी बीच लड़के ने उस्तरा निकालकर सविता के गले पर वार कर दिया और वहाँ से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक महिला की अमन विहार इलाके में उस्तरा मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुँची तो उन्होंने वहाँ एक महिला का शव देखा। पुलिस ने अमन विहार थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान सविता राणा उर्फ प्रिया के रूप में हुई है। 33 वर्षीय महिला महिला नर्सिंग का कोर्स करने के बाद इलाके में क्लीनिक चलाती थी। वह अपने अपने पति रोहित और 5 साल के बच्चे के साथ रहती थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपित को पास के ही इलाके से पकड़ लिया है और जुवेनाइल कानून के तहत उस पर कार्रवाई कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कारगिल हो या 26/11… बरखा दत्त जैसों ने खतरे में डाल दी थीं जिंदगियाँ, मीडिया को सैन्य मूवमेंट के लाइव कवरेज से रोकने का...

मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा कि रियल-टाइम कवरेज, विजुअल्स का प्रसारण या सूत्रों के हवाले से खबरें चलाना पूरी तरह बंद करना होगा।

‘बेहूदा साइंस मंत्री, इसीलिए तुम्हारे नाम के आगे Ch लगा है’: पाकिस्तानी नेता को अदनान सामी ने पियानो की तरह बजाया, हो गई ‘गजब...

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद ने लिखा, "हमारे अपने लाहौरी अदनान ऐसे लग रहे हैं जैसे गुब्बारे से हवा निकाल दी गई हो। आप जल्दी ठीक हो जाइए।"
- विज्ञापन -