Friday, June 13, 2025
Homeदेश-समाजमुल्तान में मिली देवी-देवताओं की स्वर्ण मूर्तियाँ भारत को सौंपी जाए: पाकिस्तानी उच्चायुक्त से...

मुल्तान में मिली देवी-देवताओं की स्वर्ण मूर्तियाँ भारत को सौंपी जाए: पाकिस्तानी उच्चायुक्त से VHP

ज्ञापन की एक प्रति भारत के विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर को भी भेजी गई है। ज्ञापन में वीएचपी ने माँग की है कि मूर्तियों को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया जाए ताकि इसे भारत वापस लाया जा सके और पूजा के लिए मंदिर में रखा जा सके।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (अगस्त 31, 2020) को नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को एक ज्ञापन दिया। तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना ने की। ज्ञापन में पाकिस्तान से पिछले हफ्ते मुल्तान में अदालत परिसर से बरामद किए गए भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की सोने की मूर्तियों को सौंपने के लिए कहा गया। 

ज्ञापन की एक प्रति भारत के विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर को भी भेजी गई है। ज्ञापन में वीएचपी ने माँग की है कि मूर्तियों को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया जाए ताकि इसे भारत वापस लाया जा सके और पूजा के लिए मंदिर में रखा जा सके। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तानी मीडिया के माध्यम से यह पता चला है कि मुल्तान में मलखाना नंबर 1 के अंदर नई इमारत बनाने के लिए जमीन खोदने के दौरान अन्य चीजों के अलावा हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ मिली है।

Copy of the memorandum sent by VHP to the High Commissioner of Pakistan in New Delhi

ज्ञापन में कहा गया है कि चूँकि मलखान को विभाजन से पहले बना हुआ माना जाता है और स्थानीय पुष्टि के अनुसार, उसी के संबंध में पंजाब सरकार को एक पत्र पहले ही भेजा जा चुका है। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि इन मूर्तियों को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया जाए। 

Copy of the memorandum sent by VHP to the High Commissioner of Pakistan in New Delhi

दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना ने इस बारे में मीडिया को अवगत कराते हुए कहा है कि हालाँकि कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ व्यक्तिगत बैठक नहीं की जा सकती है, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ज्ञापन मिल गया है और वो ई-मेल के जरिए इसका जवाब देंगे।

कपिल खन्ना ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा एक ही उद्देश्य है। हम केवल मूर्तियों को वापस प्राप्त करना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारी आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ है। हम केवल इसे वापस लाना चाहते हैं ताकि इसे हिंदू मंदिरों में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार स्थापित किया जा सके।”

इससे पहले, पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी थी कि मलखाना के कचेरी परिसर में खजाने के मिलने के बाद शहर की पुलिस ने पाकिस्तान के मुल्तान के इलाके को सील कर दिया था।

इसका खुलासा तब हुआ, जब जिला प्रशासन के ठेकेदारों ने जिला अदालतों को विस्तार देने को लेकर एक नई इमारत बनाने के लिए मलखाना के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया और जमीन की खुदाई की।

यह बताया गया था कि शहर के जिला प्रशासन ने पंजाब के पुरातत्व विभाग और मुख्य सचिव को खजाने के पुरातात्विक मूल्य को स्थापित करने के लिए दो पत्र लिखे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

80 दिन पहले गायब हुईं थी हिन्दू बहनें, अब ‘इस्लामी धर्मांतरण’ को बना चुकी हैं धंधा: परिवार बोला- दोस्त बनकर ‘सायमा’ ने किया ब्रेनवॉश,...

आगरा में हिन्दू परिवार की 2 बेटियों को धर्मांतरण गैंग ने फँसा लिया है। उन्होंने बड़ी बहन को निशाना बनाया और फिर वह छोटी को अपने साथ ले गई।

हिंदू दारोगा की ID बना महिलाओं को ठगता था मुनफेद, किसी से ₹16 लाख तो किसी ₹27 लाख ठगे: 14 को बनाया नौकरी के...

मथुरा का मुनफेद नकली दरोगा बनकर हिंदू नाम से महिलाओं से मिलता था और नौकरी के नाम पर उसने कुल 14 महिलाओं से ठगी की है।
- विज्ञापन -