मुंबई के आज़ाद मैदान में समलैंगिक समुदाय द्वारा निकाली गई रैली के दौरान देशद्रोही नारे लगाने वालों के ख़िलाफ मुंबई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उर्वशी चूड़ावाला सहित 50 के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल इस मार्च में लोगों ने सीएए विरोध के नाम पर शरजील के समर्थन में नारे लगाते हुए कश्मीर की आज़ादी की माँग के पोस्टर लहराए थे।
मुंबई पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज़ाद मैदान स्टेशन पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला सहित अन्य के खिलाफ देशद्रोह के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपितों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करेगी। दरअसल इन सभी पर शरजील के समर्थन में नारे लगाने के आरोप हैं।
Mumbai Police Sources:Urvashi Chudawala against whom an FIR was registered under sedition charges at Azad Maidan station,is untraceable.FIR was registered against her&50 others in connection with raising of slogans in support of Sharjeel Imam at Mumbai Pride Solidarity Gathering.
— ANI (@ANI) February 4, 2020
बीते शनिवार को एलजीबीटी समुदाय द्वारा अपने अधिकारों की माँग के लिए हर वर्ष की तरह मुंबई में एक रैली निकाली। यह रैली पहले हर वर्ष की तरह मुंबई के क्रांति मैदान में होनी थी, लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद इसे मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया गया थी। इस बार सीएए, एनआरसी के विरोध के नाम पर की गई इस रैली में न सिर्फ़ शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए गए बल्कि कई बैनर-पोस्टरों में कश्मीर की ‘आज़ादी’ की माँग की गई थी।
Mumbai: FIR registered against activist Urvashi Chudawala&50 others under IPC sec 124A(Sedition), 153B, 505, 34 at Azad Maidan police station in connection with raising of slogans in support of Sharjeel Imam at ‘Mumbai Pride Solidarity Gathering’ at Azad Maidan on Feb 1. Probe on https://t.co/Ce00AVL0rl
— ANI (@ANI) February 3, 2020
बता दें कि हमसफर संस्था द्वारा आयोजित इस मार्च में शामिल लोगों ने शरजील इमाम के समर्थन में नारे और कश्मीर को आज़ाद करने की माँग की थी। मामला प्रकाश में आने के बाद बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी। वहीं वायरल वीडियो की जाँच के बाद ही पुलिस ने उर्वशी चूड़ावाला सहित 50 लोगों के ख़िलाफ़ में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि शरजील इमाम द्वारा सीएए विरोध के नाम पर दिए गए बयानों के बाद दिल्ली पुलिस ने शरजील को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था। शरजील ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।
“Sharjeel Tere Sapno Ko Manjil Tak Pahuchayenge”.
— Yosha? (@Blackdrug_) February 1, 2020
I have zero sympathy for these pride flag holder. They are anti-nationals. They are sloganeering to fulfill the breaking-India dreams of radical Sharjeel Imam.
Anyone who stands with these intellectual terr@rits is a shame. pic.twitter.com/xAv8WaZhAN