उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में तलाकशुदा महिला के साथ मुर्तजा नाम के युवक ने मृत्युंजय बनकर शादी का झाँसा देकर रेप किया। आरोपित ने महिला का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इसके अलावा महिला द्वारा शादी के लिए कहने पर जबरन धर्मान्तरण कराने का दवाब भी बनाया।
मामले में पुलिस ने मुरादाबाद के रहने वाले मुर्तजा को धर्मान्तरण कानून-2020 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
इस केस में पीड़िता ने डीसीपी महिला सुरक्षा को लिखित शिकायत में बताया है कि तलाक के बाद वह अपने पैरेन्ट्स से अलग रहकर एक दवा कंपनी में काम करती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात मृत्युंजय उर्फ मुर्तजा से हुई। ऑफिस में सभी उसे मृत्युंजय के नाम से ही बुलाते थे। साथ में काम करते-करते दोनों में दोस्ती हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया और साथ रहने लगे। इस दौरान दोनों दो साल तक साथ रहे, उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने।
डीसीपी महिला सुरक्षा ने बताया है कि पीड़ित महिला को आरोपित के आधार कार्ड से एक दिन पता चला कि वो मृत्युंजय नहीं मुर्तजा है। इस बारे में युवती (30) ने जब आरोपित से पूछा तो उसने धमकी देते हुए कहा, “मैं मृत्युंजय हूँ या मुर्तजा तुझे इससे कोई मतलब नहीं है। चुपचाप घर में बैठ नहीं तो अंजाम बुरा होगा।”
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला द्वारा अभियुक्त मुर्तजा पर दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन कराने के दबाव को लेकर थाना बिसरख पर FIR पंजीकृत करायी गयी थी जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण के सम्बन्ध में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/drGlMbKuaR
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 16, 2021
युवती का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे उसके अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपित ने जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए।
युवती के मुताबिक, अक्टूबर 2019 में मुर्तजा के माँ-बाप भी आए थे। उन्होंने उस पर इस्लाम कबूल करने का दवाब डाला था। इसके बाद 2020 में उन्होंने ब्लैकमेल करते हुए इस्लाम कबूलने से मना करने पर उसकी वीडियो को लीक करने की धमकी भी दी थी। उन्होंने पीड़ित से ढाई लाख रुपए भी लिए थे। पीड़िता ने कहा है कि उसके पास 1.40 लाख रुपए के लेन-देन का रिकॉर्ड भी है।
पीड़िता ने आरोपित पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने शिकायत में बताया है कि जब इसकी शिकायत उसने आरोपित के माँ बाप से की तो उन्होंने कहा, “चुपचाप इसकी रखैल बनकर रह और इस्लाम कबूल कर नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगी।”