Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाज'तुम्हारी शादी नहीं होने दूँगा, मैं ही निकाह कर अपने पास रखूँगा': दलित युवती...

‘तुम्हारी शादी नहीं होने दूँगा, मैं ही निकाह कर अपने पास रखूँगा’: दलित युवती का मुफ्ती इमरान पर आरोप, बोली- जिन्नात के जरिए बुलवाता और गंदी हरकत करता

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह ठीक होकर घर आ जाती मुफ्ती इमरान अपने जिन्नात भेजकर उसको फिर बीमार कर देता है। इसलिए उसको दोबारा से उसके पास जाकर झाड़-फूँक करवानी पड़ती है। घर पर युवती इमरान... इमरान... कहकर शोर मचाने लगती थी। जब परिजन उसे मुफ्ती इमरान के पास लेकर जाते थे तो वह ठीक हो जाती थी।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दलित युवती ने मुफ्ती इमरान पर ‘जिन्न’ के जरिए उसे झाड़-फूँक के लिए बुलाने और फिर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बताया कि मुफ्ती इमरान उससे कहता था कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। वह उससे निकाह करेगा और अपने साथ रखेगा।  

यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके में बेनीगंज कस्बा का है। यहाँ की 22 वर्षीय एक दलित युवती ने बताया कि वह बीमार रहती थी। इसलिए उसके माता-पिता कस्बे के मोहल्ला कृष्णानगर के रहने वाले मुफ्ती इमरान के पास नवंबर 2023 नवंबर में झाड़-फूँक कराने के लिए उसे ले गए थे। इसके बाद उसकी तबियत ठीक हो गई थी।

युवती का कहना है कि जब भी उसकी तबीयत खराब होती थी तो वह मुफ्ती इमरान के पास झाड़-फूँक करवाने जाती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मुफ्ती इमरान उस पर गंदी नीयत रखता था। वह उसे ‘जिन्न’ के जरिए बुलाता था और फिर उसके साथ गलत काम करता था। मुफ्ती इमरान उसे धमकी देता था कि उसकी शादी नहीं होने देगा और वह खुद उससे निकाह करेगा।

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह ठीक होकर घर आ जाती मुफ्ती इमरान अपने जिन्नात भेजकर उसको फिर बीमार कर देता है। इसलिए उसको दोबारा से उसके पास जाकर झाड़-फूँक करवानी पड़ती है। घर पर युवती इमरान… इमरान… कहकर शोर मचाने लगती थी। जब परिजन उसे मुफ्ती इमरान के पास लेकर जाते थे तो वह ठीक हो जाती थी।

पीड़िता के पिता मेहनत मजदूरी करने का काम करता है। उसके पाँच बेटे और दो बेटियाँ हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि उसकी छोटी बेटी पर ‘जिन्न का साया’ होने की आशंका हुई तो उसे गाँव के ही एक व्यक्ति से झाड़-फूँक करवाई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार वह भुसौरी पुरवा निवासी मुफ्ती इमरान के पास झाड़-फूँक करवाने गए थे।

इस मामले में युवती ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती बीमार होने पर इमरान के पास जाती थी और इमरान उसके साथ तांत्रिक गतिविधियाँ करता था। वह युवती को बुलाकर उसे परेशान करता था। इसकी शिकायत पर इमरान ने युवती के साथ अभद्रता की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाथूराम गोडसे का शव परिवार को क्यों नहीं दिया? दाह संस्कार और अस्थियों का विसर्जन पुलिस ने क्यों किया? – ‘नेहरू सरकार का आदेश’...

नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथ ये ठीक उसी तरह से हुआ, जैसा आजादी से पहले सरदार भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेजों ने किया था।

पटाखे बुरे, गाड़ियाँ गलत, इंडस्ट्री भी जिम्मेदार लेकिन पराली पर नहीं बोलेंगे: दिल्ली के प्रदूषण पर एक्शन के लिए ‘लिबरल’ दिमाग के जाले साफ़...

दिल्ली में प्रदूषण को रोकना है तो सबसे पहले उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना होगा जो इसके जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ बोलना होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -