मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh, Madhya Pradesh) जिले में दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने और मस्जिद के सामने डीजे बजाने के लेकर उपद्रवियों ने बरातियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, एक पाँच साल की बच्ची को गंभीर हालत में उज्जैन रेफर किया या है। पुलिस ने फरहान, जुनैद, सोहैल, साबिर, अनस कसाई सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना मंगलवार (17 मई 2022) की देर रात की है। जिले के जीरापुर में एक दलित के घर बारात आई थी। इस बारात में डीजे बज रहा था और दूल्हा घोड़ी पर बैठकर आ रहा है। बारात जैसे ही माता जी मोहल्ले में मस्जिद के सामने से निकली, कुछ मुस्लिम युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया। इस दौरान बैंड और ढोल बजाने पर के साथ-साथ बारातियों से जमकर मारपीट की गई।
पीड़ित के पक्ष के अंकित मालवीय ने बताया कि उसकी चचेरी बहन अंजू की बारात सुसनेर के सुरेश चौहान के यहाँ से आई थी। वे सब बारात का स्वागत करने के लिए गेट पर खड़े थे। बारात जैसे ही मस्जिद के पास पहुँची, मुस्लिमों ने बैंड और ढोल बंद करवा दिए और कहा कि इस गाँव में मस्जिद के सामने बैंड बाजे बजाने की मनाही है।
इसके बाद बारात आगे बढ़ी और शीतला माता मंदिर के पास पहुँची और फिर बैंड और ढोल बजने लगे और बाराती में शामिल महिला-पुरुष नाचने लगे। तभी मुस्लिम समुदाय के 20-25 लोगों ने हंगामा करते हुए ढोल वाले की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उन लोगों ने बरातियों पर पथराव करने लगे।
इस हमले में की बाराती घायल हो गए। वहीं, बारात में शामिल होने आए लोग बिना खाए-पिए ही वापस लौट लगे। अंकित का कहना है कि शादी माता-पिता समेत सिर्फ 10-15 लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
वहीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने समर लाला, फरहान खान, जुनैद खान, सोहैल खान, साबिर खान, अनस कसाई, डग्गा खान एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर रही है।