कपूलथला लिंचिंग मामले में गुरुद्वारा निजामपुर मोड़ के केयरटेकर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी शख्स ने पीड़ित युवक के ऊपर बेअदबी करने के आरोप मढ़े थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में भीड़ में शामिल 100 अंजान लोगों के विरुद्ध भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है। केस में किसी तरह की बेअदबी के प्रमाण नहीं मिले हैं। पीड़ित की पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है।
BIG :PunjabPolice arrest Amarjit, Gurudwara caretaker who had claimed sacrilege in Kapurthala. pic.twitter.com/YhDp4OFGhL
— Live Adalat (@AdalatLive) December 24, 2021
प्रदेश मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आज स्वीकार किया है कि कपूरथला में हुई हत्या मामले में मृतक द्वारा कोई बेअदबी नहीं की गई थी। अब इस मामले की जाँच हो रही है। ताजा पड़ताल के बाद एफआईआर में संशोधन किया जाएगा।
बता दें कि प्राथमिकी में संशोधन की जरूरत पंजाब पुलिस को इसलिए पड़ रही है क्योंकि उन्होंने हत्या का मामला सामने आने के बाद पीड़ित के ऊपर ही बेअदबी का केस दायर कर लिया था। हालाँकि अब उन्हें इस केस में हत्या की धाराएँ जोड़नी होंगी।
In Kapurthala (killing of a man for alleged sacrilege), no evidence that sacrilege was done. Matter being probed… FIR to be amended: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/fXOBnpJbwN
— ANI (@ANI) December 24, 2021
19 दिसंबर 2021 की सुबह निजामपुर गाँव के गुरुद्वारे में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई थी। अमरजीत सिंह नामक गुरुद्वारे के केयरटेकर ने दावा किया था कि उसने निशान साहिब को नुकसान पहुँचाते युवक को देखा। हालाँकि जब जाँच हुई तो अमरजीत के सारे दावे झूठे निकले।
#Breaking: Incharge of the Gurdwara Nijampur Mod, Kapurthala Amarjit Singh and unidentified crowd to be booked for murder. No evidence of sacrilege. Victim still unidentified: SSP Kapurthala, HPS Khakh.#Punjab
— Chitleen K Sethi (@ChitleenKSethi) December 24, 2021
रिपोर्ट के अनुसार उसी ने गुरुद्वारे में सैंकड़ों लोगों को इकट्ठा किया और उसके बाद एक विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया गया। इस घटना पर आईजी ढिल्लों ने बताया, “हमने 100 लोगों के विरुद्ध हत्या का केस रजिस्टर कर लिया है ताकि ये उदाहरण सेट हो सके कि लिंचिंग किसी कीमत पर स्वीकारी नहीं जाएगी।”
उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही मृतक की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि मृतक के शरीर पर 30 गहरे घाव थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात का पता चला था कि उसके शरीर पर नुकीले गहरे घाव थे, जो कि संभवत: तलवार के वार से हुए थे।