Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाजकपूरथला में नहीं हुई थी बेअदबी: पंजाब के CM चन्नी ने कबूला, गुरुद्वारे का...

कपूरथला में नहीं हुई थी बेअदबी: पंजाब के CM चन्नी ने कबूला, गुरुद्वारे का केयरटेकर गिरफ्तार-100 पर केस

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आज स्वीकार किया है कि कपूरथला में हुई हत्या मामले में मृतक द्वारा कोई बेअदबी नहीं की गई थी। अब इस मामले की जाँच हो रही है। ताजा पड़ताल के बाद एफआईआर में संशोधन किया जाएगा।

कपूलथला लिंचिंग मामले में गुरुद्वारा निजामपुर मोड़ के केयरटेकर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी शख्स ने पीड़ित युवक के ऊपर बेअदबी करने के आरोप मढ़े थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में भीड़ में शामिल 100 अंजान लोगों के विरुद्ध भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है। केस में किसी तरह की बेअदबी के प्रमाण नहीं मिले हैं। पीड़ित की पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है।

प्रदेश मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आज स्वीकार किया है कि कपूरथला में हुई हत्या मामले में मृतक द्वारा कोई बेअदबी नहीं की गई थी। अब इस मामले की जाँच हो रही है। ताजा पड़ताल के बाद एफआईआर में संशोधन किया जाएगा।

बता दें कि प्राथमिकी में संशोधन की जरूरत पंजाब पुलिस को इसलिए पड़ रही है क्योंकि उन्होंने हत्या का मामला सामने आने के बाद पीड़ित के ऊपर ही बेअदबी का केस दायर कर लिया था। हालाँकि अब उन्हें इस केस में हत्या की धाराएँ जोड़नी होंगी।

19 दिसंबर 2021 की सुबह निजामपुर गाँव के गुरुद्वारे में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई थी। अमरजीत सिंह नामक गुरुद्वारे के केयरटेकर ने दावा किया था कि उसने निशान साहिब को नुकसान पहुँचाते युवक को देखा। हालाँकि जब जाँच हुई तो अमरजीत के सारे दावे झूठे निकले।

रिपोर्ट के अनुसार उसी ने गुरुद्वारे में सैंकड़ों लोगों को इकट्ठा किया और उसके बाद एक विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया गया। इस घटना पर आईजी ढिल्लों ने बताया, “हमने 100 लोगों के विरुद्ध हत्या का केस रजिस्टर कर लिया है ताकि ये उदाहरण सेट हो सके कि लिंचिंग किसी कीमत पर स्वीकारी नहीं जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही मृतक की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि मृतक के शरीर पर 30 गहरे घाव थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात का पता चला था कि उसके शरीर पर नुकीले गहरे घाव थे, जो कि संभवत: तलवार के वार से हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -