नोएडा में ईद-ए-मिलाद जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल हुए इस वीडियो के बाद हिंदूवादी संगठनों ने नोएडा सेक्टर-20 थाने पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना से जुड़े 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 19 अक्टूबर 2021 (मंगलवार) की बताई जा रही है।
#Noida: कल निकले एक समाज के जुलूस में नारेबाजी के विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर 20 थाने का घेराव किया, प्रदर्शनकारियों मांग है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालो लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए। #Noida #UttarPradesh #Pakistan pic.twitter.com/VKVw3Q27MI
— Subodh Kumar (@kumarsubodh_) October 20, 2021
नोएडा पुलिस के DCP राजेश एस ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “थाना सेक्टर-20 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आयोजित जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे की वायरल वीडियो के संबंध में एफआईआर पंजीकृत की गई है। 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।” पुलिस ने यह भी बताया है कि वीडियो का पुलिस द्वारा विश्लेषण किया गया है।
DCP के अनुसार वीडियो की एक्सपर्ट द्वारा भी जाँच करवाई गई है। एक्सपर्ट की सलाह के बाद यह प्रथम दृष्टया साबित हुआ है कि वीडियो में पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाया गया है। पुलिस ने बताया है कि वीडियो में कई बार हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाया गया पर बीच में पाकिस्तान ज़िंदाबाद भी बोला गया है।
थाना सेक्टर-20 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आयोजित जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे की वायरल वीडियो के संबंध में एफआईआर पंजीकृत, 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 20, 2021
उक्त संबंध में @DCP_Noida द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/XUkNTdOS8V
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नारेबाज़ी पुलिस की मौजूदगी में हुई थी। जुलूस में ही मौजूद किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर कार्रवाई की माँग उठने लगी।
कल बाराफात के मौक़े पे गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 8 में जेहादी एवं ग़द्दारों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए मैं @myogiadityanath जी एंव @Uppolice @dmgbnagar से निवेदन करता हु मामले की तत्काल जाँच कर ऐसे देशविरोधी समर्थकों को सज़ा दे सबूत देख ले ! pic.twitter.com/lGc82Z27S1
— Manish K Rai 🇮🇳 (@manugzp85) October 20, 2021
यह नारेबाजी नोएडा के सेक्टर-8 क्षेत्र में की गई थी। वीडियो में दिख रहे फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की है। अब तक इस घटना में मोहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा पकड़े जा चुके हैं। घटना के बाद से बाकी आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।