Wednesday, September 11, 2024
Homeदेश-समाजकश्मीर गए तो उड़ा दिए जाओगे: साइकिलिस्टि को पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर दी...

कश्मीर गए तो उड़ा दिए जाओगे: साइकिलिस्टि को पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर दी धमकी

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। ख़ुद एनएसए अजीत डोभाल 2 बार कश्मीर जा चुके हैं।

कोटा के एक साइकिलिस्ट को जम्मू-कश्मीर न जाने की धमकी दी गई है। ये धमकी वाला फोन कॉल पाकिस्तान से आया। वाहट्सएप्प से किए गए कॉल में कोटा के युवा साइकिलिस्ट को धमकी दी गई कि अगर उसने कश्मीर में पाँव रखे तो उसे उड़ा दिया जाएगा। निखिल पाल सिंह अपने साथियों के साथ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक एक ‘ग्रुप साइकिल टूर’ की योजना बना रहे थे। उन्होंने जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि पाकिस्तान से आए व्हाट्सप्प कॉल में उन्हें कश्मीर जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

अभी तक पुलिस धमकी देने वाले की पहचान नहीं कर सकी है। अभी यह भी साफ़ नहीं हुआ है कि इस धमकी के बाद साइकिलिस्ट निखिल पाल ने अपना टूर स्थगित कर दिया है, या फिर वह कश्मीर जाएँगे। धमकी देने वाले ने निखिल ने कहा, “कश्मीर साइकिल चलाने के लिए नहीं है। अगर आप कश्मीर में आए तो उड़ा दिए जाओगे।” पुलिस फ़िलहाल इस नंबर की जाँच में लगी हुई है, जिससे यह पता चल सके कि फोन करने वाला व्यक्ति कहाँ का था और उसके दावों में कितनी सच्चाई है?

निखिल पाल ने बताया कि उन्हें जब पहली बार धमकी भरा कॉल आया तो उन्होंने इसे किसी की शरारत समझ कर नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन दोबारा यही धमकी दी गई तो उन्होंने पलट कर जवाब देते हुए कहा, “कश्मीर तुम्हारे बाप का नहीं है।” बता दें कि कोटा में ही डेढ़ महीने पहले गुमानपुरा के एक व्यापारी को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया था। इस फोन कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने आईएसआई के लिए काम नहीं करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। ख़ुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएस) अजीत डोभाल 2 बार कश्मीर जा चुके हैं। अपने 11 दिनों के कश्मीर प्रवास के दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों से लेकर आम लोगों तक से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -