राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का पैतृक गाँव उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित है। यूँ तो उन्हें अपने काम से मुश्किल से ही फुरसत मिल पाती है लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच भी वो अपने मूल को नहीं भूलते। साल में एक-दो बार अवश्य ही अपने पैतृक गाँव जाकर अपनी कुलदेवी का स्मरण करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी उत्तराखंड के पौड़ी जिले से ताल्लुक रखने वाले अजित डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) बनाया है। उनके कद में इजाफा करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है।
Uttarakhand: During visit to his ancestral village Ghiri in Pauri Garhwal, NSA Ajit Doval today interacted with the volunteers of a local NGO Youth Foundation and urged them to follow the path of nation building. pic.twitter.com/Azt1rdY6N6
— ANI (@ANI) June 22, 2019
NSA अजित डोभाल मसूरी के सोऽहं हेरिटेज और आर्ट सेंटर द्वारा निर्मित पारम्परिक गढ़वाली टोपी पहनकर अपने पैतृक गाँव घीड़ी पहुँचे। यहाँ उन्होंने शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कुलदेवी बाल कुँवारी की पूजा-अर्चना की और साथ ही मंदिर समिति को डेढ़ लाख रुपए भी दान किए ताकि मंदिर का ठीक से रखरखाव किया जा सके। इस दौरान उनकी पत्नी और छोटे बेटे विवेक डोभाल भी मौजूद रहे। चार साल बाद गाँव पहुँचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से ढोल-दमाऊ के साथ स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजित डोभाल शुक्रवार (जून 21, 2019) को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए पौड़ी पहुँचे। इसके बाद शनिवार सुबह NSA अपने पैतृक गाँव घीड़ी में वार्षिक पूजन के लिए रवाना हुए। चार साल बाद गाँव पहुँच रहे डोभाल के स्वागत में ग्रामीणों ने भी कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने ढोल-दमाऊँ की थाप में डोभाल के गाँव पहुँचने की खुशी मनाते हुए उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले शासन काल में पहली बार एनएसए बनने के बाद भी वर्ष 2014 में निजी कार्यक्रम पर अपने पैतृक गाँव घीड़ी पहुँचकर NSA अजीत डोभाल ने कुलदेवी की पूजा-अर्चना की थी।
करीब एक घंटे तक कुलदेवी की पूजा करने के बाद अजीत डोभाल ने गाँव वासियों से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार NSA सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट से डोभाल परिवार संग दिल्ली रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने निजी कार्यक्रम के चलते अपने पौड़ी जिला मुख्यालय पहुँचने की जानकारी को बेहद ही गोपनीय रखा गया था। पौड़ी पहुँचने पर NSA डोभाल का सर्किट हाउस में आयुक्त गढ़वाल मंडल डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने उनका स्वागत किया।