प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (24 अगस्त, 2022) को हरियाणा के फरीदाबाद में ‘अमृता हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल माना जा रहा है। माता अमृतानंदमयी देवी ने इसे स्थापित किया है, जिन्हें प्यार से अम्मा के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके फरीदाबाद में 133 एकड़ में बने इस अस्पताल में 2600 बेड हैं। जिसका निर्माण अंतिम चरण में है। इस अस्पताल को बनाने पर करीब 6000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहाँ 500 ICU बेड होंगे, 81 स्पेशिलिटीज़ और 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होंगे। इसमें 64 फुल नेटवर्क वाले मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड भी होंगे।
Managed by Mata Amritanandamayi Math, the super-specialty hospital will be equipped with 2600 beds. The hospital, which is being constructed at an estimated cost of around Rs. 6000 crores, will provide state-of-the-art healthcare facilities to the people: PMO https://t.co/wcqjvjezkv
— ANI (@ANI) August 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाज की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर PM मोदी ने कहा, “अमृता अस्पताल के रूप में माँ अमृतानंदमयी ने हमें आशीर्वाद दिया है। कुछ दिन पहले ही देश ने आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। मुझे खुशी है कि अमृतकाल की प्रथम बेला में देश को माँ अमृतानंदमयी के आशीर्वाद का अमृत मिला है।”
हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद मेंअमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। इम मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। https://t.co/q8PrJnrjdP pic.twitter.com/mSvYPcw0Jp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आधुनिकता और आध्यात्मिकता का समागम यह अस्पताल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की सेवा, सुलभ और प्रभावी इलाज का माध्यम बनेगा। अम्मा प्रेम, करूणा, सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति हैं। वह भारत की आध्यात्मिक परंपरा की वाहक हैं। उनका जीवन संदेश हमें महाउपनिषदों में मिलता है।”
कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइंस को भी आयुर्वेद का नाम दिया है: PM pic.twitter.com/4TMVRpM6ZY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2022
इस अवसर पर PM मोदी ने कहा, “अम्मा ने स्वच्छ भारत और नमामि गंगे अभियान में भी अहम योगदान दिया है।” पीएम मोदी ने कहा, “यह भी पुरातन समय के जैसे एक तरह का PPP मॉडल है। मैं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप नहीं, इसे परस्पर प्रयास के तौर पर देखता हूँ। पीएम ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रभावी PPP मॉडल तैयार किया जा रहा है।”
गौरतलब है कि अब तक इस अस्पताल में कुल 4,000 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसमें एक फोर स्टार होटल, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज, एक पुनर्वास केंद्र, रोगियों के लिए एक हेलीपैड और कई अन्य सुविधाओं के साथ रोगियों के परिवार के लोगों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस भी बन रहा है।
वहीं पहले चरण में अस्पताल का लक्ष्य 550 बिस्तरों को लॉन्च करना है और फिर अगले 18 महीनों में इसे 750 में अपग्रेड करना है। अस्पताल 2027-2029 के बीच अपने तय लक्ष्य को पूर्णता में हासिल करेगा। बता दें कि उद्धाटन के मौके पर हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, गुरु माता अमृतानंदमयी भी उनके साथ मौजूद रहीं।