उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस विभाग के बार-बार कहने के बावजूद तबलीगी जमात के लोग अब भी कई जिलों में पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज का आया है। यहाँ पुलिस ने सोमवार (अप्रैल 20, 2020) को देर रात छापेमारी करके 30 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से 19 लोग जमाती हैं, जिनमें 16 विदेशी (7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड) के भी हैं। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनमें एक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी शामिल हैं।
राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी जमातियों को शरण दिलाने और चोरी से छिपकर रहने में मदद की थी। जिसके कारण पुलिस ने उन्हें भी महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स एक्ट के तहत हुई। साथ ही जमातियों के साथ इनके 12 मददगार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर तीन थाना क्षेत्रों से 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
प्रयागराजः 19 जमाती और यूनिवर्सिटी के प्रफेसर समेत 30 गिरफ्तार, 19 जमातियों में से 16 इंडोनेशिया और थाइलैंड के रहने वाले हैं। – uttar pradesh police arrested 30 people including 19 jamati in prayagraj |
— DDgautam (@ddgautam) April 21, 2020
#IndiaFightsCorona #COVIDー19 https://t.co/yOoYFXbz3O
पुलिस का कहना है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद कई जमाती प्रयागराज आए थे। इनमें वे जमाती भी थे, जो थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक थे और टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आए और फिर वहाँ से प्रयागराज आ गए। मगर, प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद कि जो भी जमाती राज्य में हैं वे सामने आ जाएँ, ये जमाती सामने नहीं आए। अब इनकी गिरफ्तारी करेली, शाहगंज और शिवकुटी इलाके से हुई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबाद के प्रोफेसर के बारे में पुलिस को खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी थी कि शिवकुटी के रसूलाबाद में रहने वाले राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शाहिद दिल्ली के मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। वहाँ से आने के बाद वह गुपचुप शहर आ गए लेकिन पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी।
प्रयागराज पुलिस नें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को किया गिरफ़्तार। प्रोफेसर मो. शाहिद और 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोगों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, साजिश में शामिल होने का आरोप।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 21, 2020
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर शाहिद को पकड़ा। बाद में उनके परिवार को क्वारंटाइन किया गया और फिर पड़ताल के बाद अन्य 19 जमातियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 19 जमातियों में से 16 इंडोनेशिया और थाइलैंड के रहने वाले हैं।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस संबंध में बताया कि पकड़े गए आरोपितों में इंडोनेशिया के 7, थाईलैंड के 9, केरल और पश्चिम बंगाल का एक-एक जमाती शामिल है। उन्होंने बताया कि शाहगंज की अब्दुल्ला मस्जिद और करेली की हेरा मस्जिद से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इन जमातियों को संरक्षण दिया। सभी आरोपियों को क्वारंटाइन किया गया है। वहाँ अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।
BREAKING | यूपी के प्रयागराज में 19 जमाती गिरफ्तार
— ABP News (@ABPNews) April 21, 2020
-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गया है. -उनपर जमातियों की मदद करने का आरोप है.
-आज दोपहर कोर्ट में सबकी पेशी होगी.https://t.co/DW4lpWpdws
Watch LIVE TV- https://t.co/smwhXUzF4C pic.twitter.com/BR1fshUVpQ
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा था कि जो लोग कोरोना को छुपा रहे हैं और फैला रहे हैं, उन पर अटेम्पट टु मर्डर का केस दर्ज होना चाहिए। इसके अलावा योगी सरकार ने सख्त आदेश देते हुए कहा था कि पुलिस दो दिन में सभी जमातियों को ढूँढे। उन्होंने कहा था कि अगर दो दिन में जमाती नहीं मिले, तो थानेदारों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।