Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजभगवान राम का मजाक और देवी सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाने के मामले...

भगवान राम का मजाक और देवी सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाने के मामले में प्रोफेसर सहित 6 गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत: पुणे यूनिवर्सिटी ने माँगी माफी

पुणे के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में रामलीला पर आधारित नाटक के मंचन के दौरान भगवान राम और देवी सीता का मजाक उड़ाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने माफी माँगी है। वहीं, नाटक के आपत्तिजनक मंचन के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने पर पुलिस ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पाँच विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि, बाद में सबको बेल मिल गई।

पुणे के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में रामलीला पर आधारित नाटक के मंचन के दौरान भगवान राम और देवी सीता का मजाक उड़ाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने माफी माँगी है। वहीं, नाटक के आपत्तिजनक मंचन के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने पर पुलिस ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पाँच विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि, बाद में सबको बेल मिल गई।

दरअसल, शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को विश्वविद्यालय परिसर में ललित कला विभाग की ओर से नाटक ‘जब वी मेट’ का मंचन किया था। इसमें भगवान राम, माता सीता और भगवान बजरंग बली का मजाक बनाया गया था। इस में माता सीता को सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया था। इसके बाद ABVP के छात्रों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद ABVP के छात्रों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ललित कला केंद्र के प्रमुख और विश्वविद्यालय में थिएटर आर्ट्स के प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीण दत्तात्रेय भोले और पाँच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया, उनके नाम हैं- भावेश राजेंद्र पाटिल, जय पेडणेकर, प्रथमेश सावंत, हृषिकेश दलवी और यश चिखले। पाटिल ने नाटक लिखा और निर्देशित किया था, जबकि अन्य छात्रों ने अभिनय किया था।

पुलिस ने कहा कि इन छह लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295A (धार्मिक मान्यताओं का अपमान करना), 294 (अश्लील कृत्य और गाने), 143/149 (गैरकानूनी सभा), 147 (दंगा करने की सजा), 323 (जानबूझकर चोट पहुँचाना) सहित सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) 2003 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को पुणे की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें मजिस्ट्रेट हिरासत में भेज दिया। इसके बाद आरोपितों ने जमानत के लिए आवेदन किया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपितों को जमानत दे दी। हालाँकि, आरोपियों को सप्ताह में दो बार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कोर्ट ने कहा है।

उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके माफी माँगी है। इसके साथ ही मामले की जाँच के लिए सेवानिवृत्त एक जिला जज की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “किसी भी व्यक्ति, किंवदंती या ऐतिहासिक शख्सियत की पैरोडी पूरी तरह से गलत और निषिद्ध है।”

वहीं, शनिवार की शाम को भाजपा एवं हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के साइन-बोर्ड पर स्याही पोतकर अपना विरोध जताया। विश्वविद्यालय परिसर में किसी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रो वाइस चांसलर पराग कालकर ने कहा कि विश्वविद्यालय विभाग प्रमुख से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमें अभी तक नहीं पता कि यह अभ्यास था या व्यवहारिक। हमें यह भी पता लगाना होगा कि इस सत्र के लिए इतने सारे लोगों को क्यों आमंत्रित किया गया था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -