पंजाब के बठिंडा में ब्यूटी कॉन्टेस्ट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विज्ञापन में कहा गया है कि कॉन्टेस्ट जीतने वाली लड़की की शादी कनाडा में रहने वाले लड़के से कराई जाएगी। यानि, प्रतियोगिता जीतने वाली लड़की को ‘एनआरआई दूल्हा’ मिलेगा। इन पोस्टर्स को लेकर पंजाब बीजेपी के सचिव सुखपाल सिंह सरा ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आयोजकों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’ आगामी 23 अक्टूबर को बठिंडा के एक होटल में होना था। इसके पोस्टर्स शहर में कई जगह पर लगाए गए थे। जिसके बाद, पुलिस ने इस प्रतियोगिता के दो आयोजकों सुरिंदर सिंह और रामदयाल सिंह को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 501, 509 और 109 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों ही गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
Punjab | Police registered an FIR after posters advertising a beauty contest to be held on Oct 23 were put up in Bathinda. Posters advertised that the winning girl will be given a chance to marry a Canadian NRI.
— ANI (@ANI) October 14, 2022
(Pic Source: Bathinda Police) pic.twitter.com/Vj0wwjCdDr
इस मामले में, भाजपा नेता सुखपाल सिंह सरा ने कहा है कि इस तरह का ऑफर देकर लोग कनाडा में रहने वाले लड़के की शादी भारतीय लड़की से कराकर शोषण कर सकते हैं। पुलिस को इस पूरे मामले की जाँच करनी चाहिए।
पुलिस का मानना है कि यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट कनाडा जाने की इच्छा रखने वाली भोली-भाली लड़कियों को फँसाने की एक चाल थी। गौरतलब है कि इस पोस्टर में कहा गया था कि यह प्रतियोगिता केवल ‘सामान्य जातियों’ की लड़कियों के लिए है। साथ ही यह भी दावा किया गया था कि ‘एनआरआई दूल्हा’ भी ‘सामान्य जाति’ का ही होगा।
गौरतलब है कि पंजाब में कनाडा जाकर जॉब करने का क्रेज है। इसके चलते है हर साल सैकड़ों लोग कनाडा जा रहे हैं। हालाँकि, इसमें ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जब कनाडा जाने के नाम पर लोगों ने शादियाँ तो की थीं लेकिन इसके बाद उन्हें ठग लिया गया था। पंजाब में कनाडा जाने के नाम पर दिखावटी शादी करने के बाद, दूल्हा द्वारा दुल्हन को छोड़ने के कई मामले सामने आते रहे हैं।