Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'पगड़ी-वर्दी में पंजाब के पुलिसकर्मी ने करवाया धर्मांतरण': BJP नेता ने शेयर किया Video,...

‘पगड़ी-वर्दी में पंजाब के पुलिसकर्मी ने करवाया धर्मांतरण’: BJP नेता ने शेयर किया Video, सफाई- लड़खड़ा रहा था बुजुर्ग, इसलिए प्रार्थना की

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी ने माफी माँगते हुए एक वीडियो जारी किया है। उसने कहा है कि बुजुर्ग की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने उसके लिए प्रार्थना की थी। उसने किसी भी तरह से धर्मांतरण की कोशिश नहीं की।

पंजाब के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता आरपी सिंह ने यह वीडियो शेयर कर पुलिसकर्मी पर गुरुद्वारे में ईसाई मजहब का प्रचार करने का आरोप लगाया है। साथ ही धर्मांतरण की गतिविधियों पर चुप्पी साधने को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और प्रकाश सिंह बादल पर भी निशाना साधा है।

भाजपा नेता आरपी सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) के अध्यक्ष किसी स्वप्न में खोए रहते हैं। पंजाब पुलिस का एक अधिकारी वर्दी और पगड़ी पहनकर श्री दरबार साहिब अमृतसर के परिसर में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है। यह व्यक्ति अमृतसर के माहल गाँव में एक चर्च का पादरी बताया जा रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरा सवाल यह है कि SGOC ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ बोलने से क्यों डरता है। क्या यह सुखबीर सिंह बादल के दबाव के चलते हो रहा है। चूँकि, ईसाई पंजाब की आबादी के 20% हैं और वे चुनावी गणित में मायने रखते हैं। इसलिए क्या हम यह मानें कि सब कुछ पहले से तय हो रखा है और ईसाइयों द्वारा हमारे गुरुद्वारों पर कब्जा करने तक का इंतजार करें?”

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग के पेट को पकड़े और फिर कुछ बोलकर उसे खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर वह बुजुर्ग के सिर पर भी हाथ मार कुछ कहता है। इसके बाद बुजुर्ग पुलिसकर्मी के पैर छूकर आगे बढ़ जाता है। वहीं, वीडियो में आगे बढ़ने पर पुलिसकर्मी दो लड़कों को अपने बगल में खड़ा कर सिर हिलाता हुआ कुछ कहता नजर आ रहा है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी ने माफी माँगते हुए एक वीडियो जारी किया है। उसने कहा है कि उक्त वीडियो धर्म सिंह मार्केट का है। बुजुर्ग की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने उसके लिए प्रार्थना की थी। उसने किसी भी तरह से धर्मांतरण की कोशिश नहीं की। सिखों को अपना भाई बताते हुए उसने कहा है कि यदि उसकी प्रार्थना से किसी की भावना को ठेस पहुँची है तो वह माफी माँगता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -