Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजकॉपी में लिखा- मैं घर जाना चाहती हूँ और फंदे से झूल गई रिचा:...

कॉपी में लिखा- मैं घर जाना चाहती हूँ और फंदे से झूल गई रिचा: जिस सुसाइड को मंत्री ने बताया ‘अफेयर’, उसके पिता ने कहा- लड़के करते थे छेड़छाड़

रिचा के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन कोचिंग के नोटबुक के पन्नों पर वह अपना दर्द जाहिर करके गई है। इनसे पता चलता है कि वह परेशान थी और घर जाना चाहती थी।

डॉक्टर बनने के सपने लेकर झारखंड के राँची से 16 साल की रिचा सिन्हा कोचिंग करने राजस्थान के कोटा आई थी। लेकिन 12 सितंबर 2023 को अपने हॉस्टल के कमरे में वह फंदे से लटकी मिली। रिचा के पिता के अनुसार एक बार उसने फोन पर छेड़छाड़ की भी शिकायत की थी।

पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कोचिंग के नोटबुक के पन्नों में सुसाइड से पहले उसने घर वापस जाने की बात लिखी थी।

नोट बुक में रिचा सिन्हा ने हर पन्ने में कुछ शब्द लिख छोड़े हैं। पहले पन्ने पर लिखा है, “मैं वापस घर जाना चाहती हूँ।” दूसरे पर लिखा है, “पर मैं जा नहीं सकती।” तीसरे पर लिखा, “मैं क्या करूँ समझ नहीं आ रहा है।” चौथे पन्ने पर लिखा है, “मेरे जाने के बाद सब परेशानी खत्म हो जाएगी। मेरी मम्मी को दुख होगा।” पाँचवे और आखिरी पन्ने में लिखा है, “मेरे पापा और दीदी को खुशी होगी।”

इन 5 लाइनों को पढ़कर समझा जा सकता है कि रिचा परेशान थी और घर जाना चाहती थी। आत्महत्या से करीब आधे घंटे पहले उसने अपनी माँ से बात भी की थी। इस बातचीत में उसने कहा था कि उसका मन नहीं लग रहा है। घर लौटना चाहती है। मृतक लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने कई बार कहा था कि उसका मन नहीं लग रहा। लेकिन मन न लगने के कारण को लेकर उन्होंने कहा कि माँ और बहन से बात करते हुए उसने एक बार छेड़छाड़ का जिक्र किया था। उसने कहा था कि कोचिंग से हॉस्टल आने-जाने में परेशानी होती है। लड़के कमेंट करते हैं और छेड़छाड़ होती है। उन्होंने यह भी कहा है कि कोचिंग संस्थानों में बच्चों की बातें सुनी नहीं जाती है। उनकी बातें दबा दी जाती है।

गौरतलब है कि रिचा की आत्महत्या को राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने प्रेम प्रसंग से जोड़ दिया था। उन्होंने कहा था, “कोटा में रिलेशनशिप की वजह से सुसाइड होते हैं। आपको सुनकर दुख होगा कि आज भी एक लड़की ने आत्महत्या की है। लेकिन आत्महत्या का कारण यह था कि उसने जो लेटर छोड़ा, वह लव अफेयर का था। अब तक जितनी भी आत्महत्या हुई है उनमें स्टडी करने की जरूरत है कि यहाँ पर ऐसा क्यों हुआ?”

उनके इस बयान पर मृतक छात्रा के परिवार ने ऐतराज जताया था। रिचा के पिता ने कहा था, “ऐसी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है, यदि उनके पास इस बात के सबूत हैं तो वो हमें दिखाएँ। मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती।” पीड़ित पिता ने कहा था, “पुलिस प्रशासन भी यही कह रहा है कि ऐसा कोई नोट नहीं मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग जैसा कोई मामला सामने आया हो। फिर मंत्री शांति धारीवाल के पास यह जानकारी कहाँ से आई।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -