राजस्थान के भरतपुर जिले में एक महिला शिक्षिका का यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल का हेडमास्टर अमर दयाल शर्मा महिला के साथ अपनी एक जबरदस्ती फोटो खींच लिया और उसे ह्वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। महिला का आरोप है कि हेडमास्टर यह कहते हुए अक्सर छेड़खानी करता है कि वह साड़ी में बहुत सुंदर लग रही है।
मामला भरतपुर जिले के रुपवास कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। उपखंड शिक्षा अधिकारी को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि स्कूल का प्रिंसिपल अमर दयाल शर्मा उसका उत्पीड़न करना है।
शिकायत में महिला टीचर ने लिखा, मैं पिछले 17 वर्षों से अध्यापिका के पद पर तैनात हूँ। मेरे स्कूल के प्रिसिंपल मेरे प्रति गलत इरादा रखते हुए मेरे पीछे पड़े हैं। वह कहते हैं कि तुम साड़ी में बहुत सुंदर लगती हो। तुम्हारे साथ एक फोटो लेना चाहता हूँ।”
स्कूल टीचर ने बताया कि 22 सितम्बर 2022 को जब वह स्कूल के रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही थी, उसी दौरान अमर दयाल शर्मा आ गए। वहाँ स्कूल का पूरा स्टाफ भी था। महिला टीचर ने बताया, “वहाँ प्राचार्य अमर दयाल शर्मा ने मुझसे कहा कि मैडम मेरे पास आइए। मैं अपने साथ मोबाइल से फोटो लेना चाहता हूँ, क्योंकि साड़ी में आप बहुत सुंदर लग रही हो। आप 3 दिन से साड़ी पहनकर स्कूल आ रही हो और मुझे बहुत सुंदर लग रही हो।”
महिला टीचर का कहना है कि जब उसने विरोध किया था तो प्रिंसिपल उस पर गुस्सा होकर चिल्लाने लगा और कहा कि ऐसी औरत को वह अपने पास भी नहीं बैठने देता। महिला टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल शर्मा उस पर स्कूल के छुट्टी के बाद भी शाम 5:00 बजे तक रुकने का दवाब डालता था और कहता था कि वह उसे घर छोड़ देगा।
महिला टीचर ने शिकायत में कहा कि प्रिंसिपल की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई है। एक दिन प्रिंसिपल ने उसके साथ जबरदस्ती फोटो खींच कर ह्वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। महिला टीचर की शिकायत का अधिकारी ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया है।
रुपवास के उपखंड मस्जिट्रेट राजीव शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में महिला टीचरों के शारीरिक उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं। एक महिला टीचर ने ऐसी ही एक शिकायत दी है। इस मामले में जाँच के लिए शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके लिए 5 सदस्यीय एक कमिटी का गठन किया जाएगा, जिसमें महिला सदस्य भी होगी।
बता दें कि दो महीना पहले ही जिले के कुम्हेर थाना इलाके के एक गाँव में स्थित सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया था। महिला टीचर ने कहा था कि स्कूल के हेडमास्टर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।