Thursday, March 20, 2025
Homeदेश-समाजलोगों तक पहुँचेगी राम मंदिर की प्रगति रिपोर्ट: ट्रस्ट ने 200 संतों को अयोध्या...

लोगों तक पहुँचेगी राम मंदिर की प्रगति रिपोर्ट: ट्रस्ट ने 200 संतों को अयोध्या आकर निर्माण कार्य देखने के लिए भेजा निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से देश के अलग-अलग हिंदू संप्रदाय के संतों को इस आशय के पत्र भेजे गए हैं। मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह राय बनी थी कि मंदिर निर्माण की प्रगति से लोगों को रूबरू करवाया जाए।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से करीब 200 संतों और अलग-अलग हिंदू संप्रदाय के धर्मगुरुओं को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से रूबरू कराने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसमें संतों से अनुरोध किया गया है कि वे रामलाला के दर्शन करने के साथ राम जन्मभूमि स्थल पर हो रहे मंदिर निर्माण को देखने के लिए यहाँ आएँ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने यह जानकारी दी।

प्रकाश गुप्‍ता ने बताया कि इस योजना के तहत भव्य मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी अब देश भर के संत धर्माचार्यों के जरिए जन-जन तक पहुँचाई जाए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से देश के अलग-अलग हिंदू संप्रदाय के संतों को इस आशय के पत्र भेजे गए हैं। मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह राय बनी थी कि मंदिर निर्माण की प्रगति से लोगों को रूबरू करवाया जाए। इसमें संतों को शामिल किया जाए, ताकि इसका प्रचार व्यापक तौर पर कर सके।

बता दें कि, राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भरे जाने का काम लगभग लगभग पूरा हो चुका है। अब जल्द ही मंदिर निर्माण की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें बेस प्लिंथ का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में राम भक्तों को मंदिर निर्माण की तैयारियों से रूबरू कराने के लिए रामजन्म परिसर में ही ट्रस्ट की तरफ से राम झरोखा का निर्माण किया गया है। यहाँ से रामलला के भक्त राम मंदिर निर्माण को अपनी आँखों से देख सकते हैं। 

इसी कड़ी में पूरे देश के संप्रदायाचार्य को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक निमंत्रण पत्र भेजा गया है। निमंत्रण पत्र में यह निवेदन किया गया है कि अयोध्या आकर रामलला का दर्शन पूजन करें, साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों को अवलोकन कर यदि कोई सुझाव है तो उसे ट्रस्ट को अवगत कराएँ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु… बड़े शहर नहीं, अब छोटे कस्बे घुसपैठियों का हॉटस्पॉट: महाराष्ट्र के सांगली में पकड़े गए बांग्लादेशी ने घुसपैठ के नए...

भारत और बांग्लादेश सीमा पर पूरा एक नेटवर्क काम कर रहा है। यह नेटवर्क लोगों को बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करवाने, उनके फर्जी कागज बनवाने, यहाँ तक कि उन्हें भारत में काम दिलाने का भी जिम्मा लेता है।

लोहे की चादरों से ASI ने ढका औरंगजेब का कब्र, नागपुर में दंगा करवाने के लिए बांग्लादेश के IP एड्रेस से पोस्ट कर मुस्लिमों...

पुलिस ने 140 ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर से हटाई हैं, जिनमें दंगा भड़काने वाली बातें लिखी हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक 10 FIR दर्ज कर चुकी है।
- विज्ञापन -