प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने फोन कॉल के जरिए पीएम को मारने की धमकी दी थी। उसकी पहचान 22 वर्षीय सलमान के तौर पर हुई है। सलमान ने कॉल पर पीएम मोदी को मारने की इच्छा जाहिर की थी।
सलमान ने पुलिस को कल रात पीसीआर 112 पर कॉल करके कहा, “मैं मोदी को मारना चाहता हूँ।” इस कॉल के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से कॉल करने वाला गिरफ्तार हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसने इस तरह की बात इसलिए कही क्योंकि वह जेल जाना चाहता था।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सलमान पर पहले ही कई मुकदमे दर्ज हैं और इस समय वह बेल पर बाहर था। उसे वापस जेल जाने की इच्छा हुई इसलिए उसने पुलिस को फोन करके ऐसी धमकी दी। जब उससे पूछा गया कि वो जेल क्यों जाना चाहता है तो उसने कहा, “वहीं मेरा मन लगता है।”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि चूँकि मामला पीएम मोदी से जुड़ा हुआ है इसलिए इस विषय पर खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी आरोपित से पूछताछ करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स बतताती हैं कि उसने गुरुवार (जून 4, 2021) रात पुलिस को कॉल करने से पहले स्मैक ली हुई थी। इसके अलावा रात के 10 बजे उसके पिता ने भी उसे डाँटा था।
In order to return to jail, a Delhi man allegedly made a phone call with a death threat to PM Narendra Modi. He has been arrested
— IndiaToday (@IndiaToday) June 4, 2021
(@arvindojha)https://t.co/DD7MhtnhCh
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। नवंबर 2020 में भी दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने पुलिस से कहा था कि वो प्रधानमंत्री को जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि नशे में यह हरकत की थी।
इसके अलावा अगस्त 2020 को नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने 100 नंबर पर फोन करके पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तुरन्त युवक का कॉल ट्रेस किया और नोएडा के ममूरा से उसे गिरफ्तार किया था। इस युवक ने भी नशे की हालत में पुलिस को फोन करके प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।