महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर पर नए सिरे से आरोप लगाए हैं। ये आरोप आलीशान जिंदगी जीने से लेकर ड्रग्स केस के नाम पर उगाही करने तक से जुड़े हुए हैं। मलिक ने वानखेड़े की बहन यास्मीन के ड्रग पेडलर से संबंध होने का भी दावा किया है। इन आरोपों पर वानखेड़े ने भी सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया है।
समीर वानखेड़े ने खुद पर और अपने परिवार पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को खारिज किया। उन्होंने मंगलवार (2 नवंबर 2021) को राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया। कहा कि उन्हें फँसाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
समीर वानखेड़े ने बताया, “सलमान नाम के एक पेडलर ने मेरी बहन से संपर्क किया था, लेकिन वह एनडीपीएस के मामले नहीं लेती है, इसलिए उसने उसे वापस भेज दिया। सलमान ने बिचौलिए के जरिए भी हमें फँसाने की कोशिश की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह जेल में है। उसके व्हाट्सएप चैट को शेयर करके हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।”
The middleman, who had tried to trap us, had given a false complaint earlier this year to Mumbai Police. Nothing came out of it. After that peddlers like Salman were used to trap my family. Such attempts are going on, drug mafia is behind this: NCB Zonal Director Sameer Wankhede
— ANI (@ANI) November 2, 2021
उन्होंने आगे कहा, “बिचौलिया जिसने हमें फँसाने की कोशिश की थी, उसने इसी साल मुंबई पुलिस में एक झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। उस शिकायत की जाँच में कुछ भी सामने नहीं आया। इसके बाद सलमान जैसे ड्रग्स पेडलरों ने मेरे परिवार को फँसाने की कोशिश की। ऐसी कोशिशें अब भी चल रही हैं और इसके पीछे ड्रग्स माफिया का हाथ है।”
मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समीर वानखेड़े की बहन यासमीन वानखेड़े पर ड्रग पेडलर के साथ संबंधों का आरोप लगाया था। उन्होंने यासमीन और ड्रग्स पेडलर के बीच के व्हाट्सएप चैट को भी सार्वजनिक किया था। बता दें कि यास्मीन वानखेड़े पेशे से वकील हैं।
As far as my expensive clothes (worn by Wankhede – as alleged by Nawab Malik) is concerned, it is just a rumour. He has less knowledge and he should find out these things: Mumbai NCB Zonal Director Sameer Wankhede on Maharashtra Minister Nawab Malik’s allegations
— ANI (@ANI) November 2, 2021
मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महँगे कपड़े पहनने को लेकर नवाब मलिक के आरोपों का भी जवाब दिया है। समीर वानखेड़े ने कहा कि जहाँ तक उनके महँगे कपड़ों का सवाल है, यह सिर्फ एक अफवाह है। उन्हें कम जानकारी है और उन्हें इन बातों का पता लगाना चाहिए।