उत्तर प्रदेश के एटा जिले से ‘लव जिहाद‘ का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ दिलशाद उर्फ शोहिब खान ने शिवा बनकर फेसबुक के जरिए एक हिंदू लड़की से दोस्ती और उसे अपने झूठे प्यार के जाल में फँसा कर ‘लव जिहाद’ का शिकार बनाया। इसके साथ ही उसका धर्मांतरण भी कराने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के एटा जिले की रहने वाली पीड़िता शांतिनगर स्थित कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उससे मुरादाबाद जिले के रहने वाले शोहिब खान उर्फ दिलशाद ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की। उस दौरान उसने लड़की को अपना परिचय हिंदू युवक शिवा के तौर पर दिया। धीरे-धीरे दोनों की आपस में दोस्ती हुई और समय के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती को अपने जाल में फँसा देख आरोपित ने उसका ब्रेनवॉश करना आरंभ किया और इसके बाद एक दिन 6 दिसंबर 2021 को जब पीड़िता अपने कॉलेज गई हुई थी तो वो एटा आया और उसे अपने साथ लेकर चला गया।
इस बीच जब शाम को लड़की अपने घर नहीं लौटी तो घरवालों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दिनभर तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पीड़िता के परिजनों ने उसकी कोतवाली सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर पुलिस की सर्विलांस टीम ने एक्शन लिया। जब साइबर टीम ने मामले को खँगालना शुरू किया तो पुलिस को शोहिब खान के अकाउंट का पता मिल गया। उसने मुस्लिम होते हुए भी हिंदू नाम शिवा के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया था। इसी के जरिए उसने छात्रा को अपने जाल में फँसाया था।
ऐसे पकड़ा गया
फेसबुक अकाउंट का पता चलने के बाद पुलिस ने उसके अकाउंट को सर्विलांस पर लिया तो पता चला कि उसकी लोकेशन मुरादाबाद जिले के मुहल्ला बिहारी कला में मिली। इसके बाद पुलिस की टीम जब वहाँ पहुँची शोहिब खान वहाँ नहीं मिला, लेकिन उसके पिता इरशाद से पुलिस ने जानकारी ली। पिता से पूछताछ की तो मुरादाबाद में शोहिब खान का भी पता मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को कब्जे में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पीड़िता भी शहर के ही एक घर से बरामद हो गई। इस बीच पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इसमें आरोपित शोहिब का पूरा परिवार उसके साथ मिला हुआ था।