राजस्थान के जोधपुर में एक दुकान पर कपड़े खरीदने गई नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने वाले सेल्समैन पर केस दर्ज कर पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित का नाम शोएब खान है। CCTV फुटेज से आरोपों की पुष्टि हुई है। आरोपित के जेल जाने के बाद अब उसके परिवार वाले पीड़ित बच्ची के घर वालों को अंजाम भुगतने की धमकी रहे हैं और केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।
जोधपुर में 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले शोएब खाँ के परिवार वाले बच्ची के परिवार को धमका रहें हैं ।
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 27, 2021
कुछ करोगी @priyankagandhi ? pic.twitter.com/boQnV3mhpR
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता की उम्र 12 साल है और वह अपने पिता के साथ सरदारपुरा के बच्छराज यूनिफॉर्म स्टोर नामक दुकान में कपड़ा खरीदने गई थी। आती है। बच्ची को कपड़े दिखाते हुए शोएब ने उसे अश्लील इशारे किए। उसने दुकान में मौजूद बाकी लोगों से नजर बचाते हुए बच्ची को बार-बार एक पर्ची पकड़ाने की कोशिश की। इस दौरान वह बार-बार गंदे इशारे कर रहा था। बच्ची ने बताया कि आरोपित की इन हरकतों से वह काफी डर गई थी।
जोधपुर में स्कूल ड्रेस लेने गयी 12 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़, गिरफ्तार शोएब खान ने गंदे इशारे किए, फोन के इशारे कर पर्ची देने की कोशिश, CCTV में हरकत आई साफ नजर
— jaikishan sewani (@jaikishan4bjp) November 24, 2021
लड़की हू लेकिन राजस्थान में लड़ नहीं सकती @priyankagandhi @RahulGandhi शर्म करो @DrSatishPoonia @lkantbhardwaj pic.twitter.com/xQZocp2nvw
जब पीड़िता ने घर आकर परिजनों से यह बात बताई तो परिवार वाले उसे लेकर पुलिस के पास गए। सरदारपुरा थाना पुलिस ने CCTV फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर शोएब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित शोएब जोधपुर के ही लोको क्षेत्र का निवासी है। थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। जोधपुर पुलिस के अनुसार, आरोपित पर अपराध संख्या 263/2021 के तहत धारा 56 (क) IPC और पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई हुई है। फुटेज में यह भी दिखा कि वह और भी लड़कियों के साथ इसी तरह के गंदे इशारे कर रहा था।
उक्त घटना घटना के संबंध में पुलिस थाना सरदारपुरा में मुकदमा नंबर 263/ 21 धारा 56 क ipc व 11/ 12 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया जाकर मुलजिम को गिरफ्तार किया जा चुका है अग्रिम अनुसंधान जारी है।
— DCP West Jodhpur (@dcpwestjodhpur) November 27, 2021