उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक ढाबे पर रोटियों में थूक लगा कर बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। आरोपित का नाम तमीज़उद्दीन बताया जा रहा है। इस मामले की शिकायत हिन्दू रक्षा दल ने पुलिस में की है। आरोपित की हरकतों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला शनिवार (16 अक्टूबर 2021) का बताया जा रहा है।
Ghaziabad rakesh marg road Chicken Point dabha.
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) October 16, 2021
Abdul “thook” laga ke Tandori roti khila raha hai.
Enjoy…. pic.twitter.com/LmLO4rJxts
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाज़ियाबाद में भाटिया मोड़ पर पंचवटी अहिंसा वाटिका नाम की मार्केट है। इसी में चिकन पॉइंट नाम की दुकान काफी समय से चल रही है। आरोपित तमीज़उद्दीन इसी ढाबे में तंदूर पर रोटियाँ बनाने का काम करता है। आरोपित तमीज़उद्दीन बिहार के किशनगंज जिले का निवासी है।
यह वीडियो 1-2 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया अपने साथियों के साथ ढाबे पर पहुँचे। शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपित से जब ऐसा करने की वजह पूछी गई तब उसने अभद्रता की।
लंबी बहस के बाद हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने ढाबे को बंद करवा दिया। ढाबे के संचालक शादाब और साहिल हैं। शिकायतकर्ता गौरव सिसोदिया के अनुसार 59 सेकेंड का वीडियो उनको शनिवार (16 अक्टूबर 2021) को मिला था। इसी के बाद वो अपने साथियों के संग ढाबे पर पहुँचे थे।
गाजियाबाद पुलिस ने इस प्रकरण में अपने आधिकारिक हैंडल से जवाब दिया है। गाज़ियाबाद पुलिस के अनुसार – “प्रकरण में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”
उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) October 16, 2021
इस घटना की जानकारी जब ऑप इंडिया ने इंस्पेक्टर कोतवाली गाजियाबाद से ली तो उन्होंने आरोपित तमीज़उद्दीन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मिली तहरीर के आधार पर FIR धारा 269 और 270 में दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार जाँच के दौरान जो भी अन्य तथ्य प्रकाश में आएँगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले के विवेचक सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज ने भी बताया कि विवेचना जारी है।