Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजगाजियाबाद में चिकन पॉइंट नाम का ढाबा, रोटियों पर थूक कर सेंकता तमीजउद्दीन... वीडियो...

गाजियाबाद में चिकन पॉइंट नाम का ढाबा, रोटियों पर थूक कर सेंकता तमीजउद्दीन… वीडियो वायरल, हुआ गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के लोग ढाबे पर पहुँचे। आरोपित से जब रोटियों पर थूक कर सेंकने की वजह पूछी गई, तब उसने अभद्रता की। ढाबे के संचालक शादाब और साहिल हैं।

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक ढाबे पर रोटियों में थूक लगा कर बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। आरोपित का नाम तमीज़उद्दीन बताया जा रहा है। इस मामले की शिकायत हिन्दू रक्षा दल ने पुलिस में की है। आरोपित की हरकतों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला शनिवार (16 अक्टूबर 2021) का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाज़ियाबाद में भाटिया मोड़ पर पंचवटी अहिंसा वाटिका नाम की मार्केट है। इसी में चिकन पॉइंट नाम की दुकान काफी समय से चल रही है। आरोपित तमीज़उद्दीन इसी ढाबे में तंदूर पर रोटियाँ बनाने का काम करता है। आरोपित तमीज़उद्दीन बिहार के किशनगंज जिले का निवासी है।

यह वीडियो 1-2 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया अपने साथियों के साथ ढाबे पर पहुँचे। शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपित से जब ऐसा करने की वजह पूछी गई तब उसने अभद्रता की।

लंबी बहस के बाद हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने ढाबे को बंद करवा दिया। ढाबे के संचालक शादाब और साहिल हैं। शिकायतकर्ता गौरव सिसोदिया के अनुसार 59 सेकेंड का वीडियो उनको शनिवार (16 अक्टूबर 2021) को मिला था। इसी के बाद वो अपने साथियों के संग ढाबे पर पहुँचे थे।

गाजियाबाद पुलिस ने इस प्रकरण में अपने आधिकारिक हैंडल से जवाब दिया है। गाज़ियाबाद पुलिस के अनुसार – “प्रकरण में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

इस घटना की जानकारी जब ऑप इंडिया ने इंस्पेक्टर कोतवाली गाजियाबाद से ली तो उन्होंने आरोपित तमीज़उद्दीन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मिली तहरीर के आधार पर FIR धारा 269 और 270 में दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार जाँच के दौरान जो भी अन्य तथ्य प्रकाश में आएँगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले के विवेचक सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज ने भी बताया कि विवेचना जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -