कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरु से धारवाड़ के बीच चलने वाली ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है। इससे पहले भी देश के कई इलाकों में ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। ताज़ा मामले की जानकारी खुद भारतीय रेलवे ने आधिकारिक रूप से दी है। इस जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन संख्या 20661 पर सुबह के 8:40 बजे पत्थरबाजी की गई है। ये घटना कदुर स्टेशन से गुजरने के बाद हुई है।
उस समय ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन कर्नाटक में कदुर-बिरूर खंड के बीच में थी। किन लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की है, इस संबंध में अब तक कुछ खास पता चल नहीं सका है। हालाँकि, भारतीय रेलवे ने इस संबंध में जाँच शुरू किए जाने की जानकारी दी है। इस पत्थरबाजी में ट्रेन का डब्बा C-4 क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत की बात ये रही कि पत्थरबाजी की इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।
पथराव की ये घटना कृष्णराजपुर और बेंगलुरु कैंटोनमेंट के बीच घटित हुई है। ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश भर में 5 नई ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर उनका शुभारंभ किया था। कर्नाटक को मिलने वाली ये दूसरी ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन है। पत्थरबाजी की ताज़ा घटना बुधवार (5 जुलाई, 2023) को घटित हुई है।
Stones were pelted on Train No 20661(Bengaluru-Dharwad) Vande Bharat express train at 08.40 hrs after passing Kadur station and between Kadur-Birur section in Karnataka by some unknown persons today: Indian Railways
— ANI (@ANI) July 5, 2023
बता दें कि कर्नाटक में हाल ही में कॉन्ग्रेस पार्टी की सरकार बनी है और सिद्धारमैया फिर से मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, वहीं डीके शिवकुमार बतौर डिप्टी CM काम कर रहे हैं। इससे पहले भी शनिवार को बेंगलुरु-धारवाड़ के बीच चलने वाली इसी ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई थी, जिससे इसकी एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे पहले ये घटना देवांगरे स्टेशन के पास हुआ था। इन ट्रेनों की सुरक्षा के लिए उन पर RPF जवानों को भी तैनात किया गया है।