Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजपरिवार की इच्छा से कश्मीर में ही वीरेंद्र पासवान का अंतिम संस्कार: श्रीनगर मेयर...

परिवार की इच्छा से कश्मीर में ही वीरेंद्र पासवान का अंतिम संस्कार: श्रीनगर मेयर ने बताया- प्रशासन ने दिया पूरा सहयोग

वीरेंद्र पासवान सात बच्चों के पिता हैं। उनकी पाँच बेटियों और दो बेटे हैं। उनके भाई और समुदाय के स्थानीय लोगों ने दाह संस्कार में भाग लिया।

बिहार के भागलपुर के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर वीरेंद्र पासवान की मंगलवार (अक्टूबर 5, 2021) को श्रीनगर के लाल बाजार में इस्लामी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार (अक्टूबर 6, 2021) को श्रीनगर में किया गया। यह अंतिम संस्कार वीरेंद्र के परिजनों की सहमति से हुई है। बताया गया कि परिवार ने कश्मीर में ही अंतिम संस्कार करने की बात कही, क्योंकि वे उन्हें बिहार के भागलपुर ले जाने में सक्षम नहीं थे।

मृतक और उसके परिवार को भागलपुर ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था नहीं करने पर प्रशासन की निंदा की गई। हालाँकि, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि जिला प्रशासन ने वीरेंद्र के परिजनों को उसका पार्थिव शरीर बिहार में उसके पैतृक गाँव में पहुँचाने के लिए पूरी मदद का यकीन दिलाया था। प्रशासन ने उन्हें हवाई जहाज की टिकटें भी नि:शुल्क प्रदान करने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वह उसकी अंत्येष्टि यहीं कश्मीर में करेंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार यहीं पर किया गया।

न्यूज 18 नेटवर्क के संपादक, शालिन्दर वांगू ने कहा कि परिवार ने श्रीनगर में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि शव को पटना तक ले जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वो पटना एयरपोर्ट से भागलपुर तक शव को ले जाने में सक्षम नहीं थे।

वीरेंद्र पासवान सात बच्चों के पिता हैं। उनकी पाँच बेटियों और दो बेटे हैं। उनके भाई और समुदाय के स्थानीय लोगों ने दाह संस्कार में भाग लिया। इस बीच, जिला मैजिस्ट्रेट श्रीनगर मोहम्मद एजाज असद ने दिवंगत वीरेंद्र पासवान की पत्नी पुतुल देवी को 1.25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक तत्काल मदद के लिए प्रदान किया। इसमें 1 लाख रुपए की राशि SDRF के तहत दी गई है और 25 हजार रुपए रेड क्रॉस फंड से दिए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद एजाज असद ने कहा कि दिवंगत के परिजनों को और भी आर्थिक मदद दी जाएगी। इस संदर्भ में सभी आवश्यक औपचारिकताओं को अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। पासवान की हत्या के तुरंत बाद, दो शिक्षक भी मारे गए, जिनमें से एक हिंदू और दूसरा सिख था। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -