UnAcademy कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक वरुण अवस्थी को अपने एक वीडियो में छात्रों को ऐके-47 बंदूक उठाने के लिए उकसाते हुए पाया गया है।
इस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी लाइव वीडियो का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा हैं। उस क्लिप में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा है, “जिस तरह महात्मा गाँधी कह के गए थे हिंदुस्तान की आत्मा गॉंव में बसती है, जब तक गॉंव का विकास नहीं करोगे हिंदुस्तान का विकास नहीं होने वाला। वैसे ही मोदी जी इतना जान लो अगर देश को नहीं झुकने देना है न, तो इस युवा को अपने साथ लेके चलना है। नहीं तो वो दिन दूर नहीं की जिस वजह से आपने जम्मू कश्मीर को ब्लॉक किया है न उधर से, यहाँ पर हर युवा कलम छोड़ के AK-47 पकड़ लेगा।”
@unacademy tutor provokes students. Asks them to pick AK-47.#VarunAwasthi #Unacdemy @TajinderBagga @ShefVaidya @TheAshwiniRaj @nishant_india pic.twitter.com/f6pRWBt11x
— The Angry Saffron (@AngrySaffron) September 1, 2020
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक अवस्थी ने उस वीडियो को अपने फेसबुक प्रोफाइल से डिलीट कर दिया। हालाँकि, ऑपइंडिया ने उस बीस मिनट के पूरे वीडियो को ढूँढ निकला जिसमें उन्होंने छात्रों को हथियार उठाने के लिए उकसाने की कोशिश की। बता दें, वीडियो एसएससी रेलवे परीक्षा के परिणामों की देरी को लेकर बनाया गया है। जब हमने वीडियो में मेंशन हैशटैग को खोजा, तो पता चला कि इसी तरह के उत्तेजक वीडियो विभिन्न कोचिंग सेंटरों के कई शिक्षकों द्वारा भी पोस्ट किए गए है।
अनअकैडमी के शिक्षक वरुण अवस्थी की वीडियो वायरल होने के बाद कोचिंग सेंटर ने इस पर अपनी सफाई पेश की है। अनअकैडमी ने कुछ ट्वीट्स के जवाब देते हुए कहा कि वे कंपनी से जुड़े किसी भी शिक्षक द्वारा किए गए इस तरह के व्यवहार और बयान का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच की जा रही है। साथ ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
Unacademy does not endorse any content or communication from Educators that instigates hateful or unlawful behaviour. We expressly prohibit such activities and encourage Educators to stay lawful in all situations. We’re investigating this matter and will take appropriate action.
— Unacademy (@unacademy) September 1, 2020
बता दें इससे पहले भी अनअकैडमी के एक शिक्षक ने ब्राह्मण को टारगेट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।
. @unacademy is a serial offender @DrRPNishank sir take action before it is too late. https://t.co/Obfsbp9il9
— अंकित जैन (@indiantweeter) September 2, 2020
कई शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा राजनीतिक एजेंडा
वरुण अवस्थी की ही तरह भूतेश नाम के एक शिक्षक की ऐसी ही एक वीडियो और सामने आई है। भूतेश यूट्यूब पर e1 कोचिंग सेंटर नाम से एक चैनल चलाते हैं। उन्होंने 30 अगस्त को एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने राम मंदिर आंदोलन का मज़ाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “तुम्हें मंदिर बना के दे दिया और तुम्हें जिंदगी में क्या चाहिए। अयोध्या में मंदिर बन गया, उसका पूजन हो गया और इस से बड़ा मुद्दा क्या है?
उन्होंने आगे कहा, तुम्हें जॉब दिला दी तो यह हिंदू-मुस्लिम के नाम पर घृणा कौन फैलाएगा? जात पात के नाम पर दंगे कौन करवाएगा? इनके IT सेल की झूठी खबरें कौन फैलाएगा अगर युवा को जॉब दिला दी तो?
वहीं खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से एक चैनल चलाने वाले खान नाम के एक शिक्षक ने 31 अगस्त को अपलोड किए गए अपने एक वीडियो में कहा कि अधिकारीयों ने परीक्षा के पेपर को लीक कर दिया है ताकि वे अपने परिवार को स्विट्जरलैंड ले जाने के लिए पैसे कमा सकें। शिक्षकों द्वारा बनाएँ गए उत्तेजक वीडियो यहीं पर खत्म नहीं होते है। राजस्थानी रिंगर, एजुकेशन अफेयर्स, टाइम कोचिंग और ऐसे अनगिनत कई कोचिंग सेंटर द्वारा ऐसे उत्तेजक वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए हैं। ये शिक्षक छात्रों को पढ़ाई में मदद करने की जगह राजनीतिक रूप से पक्षपाती और विपक्षी दलों का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा नजर आने लगे है।
गौरतलब है कि हैशटैग “SpeakupforSSCRAILWAYStudents” की एक सरल खोज से पता चलता है कि कोचिंग सेंटर की यह साँठगाँठ कितनी गहरी है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रियंका गाँधी वाड्रा सहित कॉन्ग्रेस नेताओं द्वारा उपरोक्त हैशटैग को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया गया था।