उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने बुधवार (16 मार्च) को एक एनकाउंटर (Encounter) में शातिर अपराधी मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। गोली मेराज के पैर में लगी और घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल और तमंचा भी बरामद किया है। मेराज समलैंगिक डेटिंग ऐप (Homosexual Dating App) के जरिए लड़कों के दोस्ती करता था और मिलने के बहाने बुलाकर उनसे लूटपाट करता था। इस दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना प्रभारी हिरेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार (15 मार्च) को रघुपुर बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी रात करीब एक बजे बिलरियागंज की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आ रहे थे। जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो बाइक पर बैठा व्यक्ति पुलिस पर फायर कर भागने लगा।
इसके बाद थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी और परशुरामपुर नहर पुलिया के पास पुलिस ने दोनों को घेर लिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में मेराज के पैर में गोली और वह बाइक से गिर गया। वहीं, उसका साथी जीशान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने मेराज के पास से लूट की मोटरसाइकिल, तमंचा एवं कारतूस और आठ मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, दाहिने पैर में लगी गोली, शातिर लुटेरा मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद आजम नि.जमीलपुर थाना महाराजगंज।315 बोर तमंचा, कारतूस,लूटी हुई मोटरसाइकिल और 8 लूट के मोबाइल बरामद #Azamgarh के महराजगंज और #Mau के रानीपुर थानों से लूट में था वांछित #Spazh @bourne2lead pic.twitter.com/ATIb7sE2PW
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) March 16, 2022
आजमगढ़ के SP अनुराग आर्य ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ रात में लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम देता था। इसके लिए इसका गैंग समलैंगिक डेटिंग ऐप Blued App ब्लूड एप का इस्तेमाल करता था। इसके जरिए वे लोगों से संपर्क करते थे और मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाते थे। उसके बाद उनका मोबाइल और पैसा छीन लेते थे।
SP आर्य ने आगे बताया कि आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे नवंबर 2021 में दानिश के साथ मिलकर मऊ जिले में भी लूटपाट की थी। पिछले तीन महीने में इस गिरोह द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को लूटा गया है। आरोपितों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति लाज के कारण पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं देता था।
लूट की घटना का अनावरण, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, #Spazh @bourne2lead का आधिकारिक वक्तव्य #UPPolice #adgzonevaranasi #digazamgarh pic.twitter.com/fR3nhTyGor
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) March 16, 2022
पुलिस ने बताया कि इन लोगों की लूटपाट से जुड़ी एक सूचना 6 फरवरी को महराजगंज थाने को मिली थी। इसमें कहा गया था कि अज्ञात बदमाशों ने युवक से बाइक और उसका फोन लूट लिया है। इस मामले में मुकदमा दायर कर लिया गया था। मेराज ने पुलिस को बताया कि वह अब तक 25 लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे चुका है।
घायल मेराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेराज अहमद जमीलपुर का निवासी है और उसके अब्बा का मोहम्मद आजम है। उस पर चार मुकदमे दर्ज हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसके गैंग में जमीलपुर के ही मोहम्मद दानिश व जीशान शामिल हैं। दानिश के अब्बा का नाम अब्दुल सलाम और जीशान के अब्बा का नाम इश्तियाक है।