उत्तर प्रदेश से एक बेहद निंदनीय घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में कुछ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की मूर्ति को बुर्का पहना दिया। यह घटना सोमवार (मई 03, 2019) सुबह की है। मामले की जानकारी जैसे की कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिली, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस के लोगों ने किसी तरह कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाया।
दरअसल, गोला इलाके में कुछ अराजक तत्व मूर्ति को बुर्का पहनाकर वहाँ से चले गए। जब सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इंदिरा पार्क में पूर्व पीएम की मूर्ति पर बुर्का चढ़ा हुआ देखा तो वह दंग रह गए। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
इसके बाद मूर्ति के पास एकत्रित होकर नाराज कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अराजक तत्वों को न रोके जाने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुँची पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस घटना से साफ है कि कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करना चाहते थे, लेकिन हम उनकी पहचान कर उन पर निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले पर यूपीसीसी की प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा, “हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री, जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया यहाँ तक कि अपनी जान भी गवाँ दी, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा का अवतार कहा था, अब उन्हें गुंडों द्वारा टारगेट किया जा रहा है। यह वास्तव में दुखद है कि चुनावों में जीत के बावजूद भाजपा के लोग हमारे महान नेताओं को बदनाम करने के लिए सस्ते हथकंडे अपना रहे हैं। हम घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं।”
Unidentified persons covered a statue of late prime minister #IndiraGandhi with a #burqa in #Gola area of #Lakhimpur, #UttarPradesh https://t.co/SXJszLsQxR
— EconomicTimes (@EconomicTimes) June 3, 2019