Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश-समाजएक्स-GF के चक्कर में अनस ने सरफराज, सादाब, मोहिद के साथ मिलकर युवक पर...

एक्स-GF के चक्कर में अनस ने सरफराज, सादाब, मोहिद के साथ मिलकर युवक पर की फायरिंग, UP पुलिस ने चारों को दबोचा

गिरफ्तार हुए युवक की पहचान समद पुत्र सरफराज निवासी चमड़ा पैठ, लिसाड़ी गेट; अनस पुत्र मंजूर मलिक निवासी हुमायूँनगर, लिसाड़ी गेट; मोहिद उर्फ मोईन पुत्र शाहिद निवासी हुमायूँनगर; सादाब उर्फ ऐडा मलिक निवासी मदीना मस्जिद जाकिर कॉलोनी के तौर पर हुई है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नौचंदी थाने में एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है। यहाँ अनस नाम के युवक की पूर्व प्रेमिका के चक्कर में चार लड़के पकड़े गए। इन चारों ने जुनैद नाम के लड़के पर जानलेवा हमला किया था। इसी के बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चारों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर इन्हें दबोचा। मेरठ पुलिस के ट्विटर पर इस घटना की जानकारी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर सेक्टर-11 निवासी जुनैद चौहान का एक युवती से प्रेम प्रसंग है। लेकिन युवती का पूर्व प्रेमी अनस इस बात को लेकर लगातार जुनैद को धमकी दे रहा था। जब तमाम धमकियों के बाद उसने लड़की से बात करनी बंद नहीं की, तो जुनैद के साथ युवती को भी जान से मारने को कहा गया।

इसके बाद बुधवार (मई 26, 2021) को अनस ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जुनैद के ऊपर आरटीओ पुल के पास जानलेवा हमला बोला। गोलीबारी में जुनैद की जान बाल बाल बची। पुलिस ने छानबीन के बाद 4 युवकों को पकड़ लिया। बाकियों के लिए दबिश अब भी जारी है।

नौचंदी के इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि पुलिस अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है। हथियार बरामद किए गए हैं और  बाकी जाँच करके इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि गिरफ्तार हुए युवक की पहचान समद पुत्र सरफराज निवासी चमड़ा पैठ, लिसाड़ी गेट; अनस पुत्र मंजूर मलिक निवासी हुमायूँनगर, लिसाड़ी गेट; मोहिद उर्फ मोईन पुत्र शाहिद निवासी हुमायूँनगर;  सादाब उर्फ ऐडा मलिक निवासी मदीना मस्जिद जाकिर कॉलोनी के तौर पर हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आप चुनाव जीते तो EVM सही, आप हारे तो हुई छेड़छाड़’: सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टम बदलने से किया इनकार, अब बैलेट पेपर के लिए...

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिका को सुनवाई के योग्य ही नहीं पाया।
- विज्ञापन -