Sunday, August 25, 2024
Homeदेश-समाजपैसे दिए, गले में डाला क्रॉस, घर से देवी-देवताओं की मूर्ति फिंकवाई... ईसाई बनने...

पैसे दिए, गले में डाला क्रॉस, घर से देवी-देवताओं की मूर्ति फिंकवाई… ईसाई बनने को नहीं हुआ तैयार तो झूठे केस में फँसाने की धमकी: पादरी सहित 4 पर FIR

पीड़ित के बेटे को ब्रेन ट्यूमर है। आरोपितों ने पहले उसकी बीमारी ठीक करने का झाँसा दिया। फिर पैसे का लालच देकर परिवार पर ईसाई बनने का दबाव डाला गया। इनकार करने पर धमकी दी गई।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक परिवार के जबरन धर्मांतरण करने की कोशिश में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीमार बच्चे को ठीक करने के बहाने आरोपित पूरे परिवार पर ईसाई बनने का दबाव डाल रहे थे। जब पीड़ित परिवार ने धर्मांतरण से इनकार कर दिया तो उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। 13 जून 2023 को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

मामला हरदोई जिले के थाना क्षेत्र सुरसा का है। यहाँ के गाँव ओदरा के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने ही गाँव के 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि मैकू, सुमित, अधिराज और शिवनंदन ईसाई हैं। अधिकराज और शिवनंदन को उन्होंने पादरी भी बताया है। चारों पर गाँव में बिना अनुमति और मान्यता के ईसाई स्कूल चलाने का भी आरोप है।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि उनके बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर था। आरोपितों ने उन्हें बीमारी ठीक करने का भरोसा दिया। इसके बाद विजय कुमार कई बार अपने बेटे को आरोपितों के घर ले गए। लेकिन उनकी झाड़फूँक से भी उनके बेटे की हालत ठीक नहीं हुई। कुछ दिनों बाद चारों आरोपितों ने विजय से कहा कि यदि वे पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लेते हैं तो उन्हें एक लाख रुपया मिलेगा। साथ ही उनका बेटा भी ठीक हो जाएगा। इसी दौरान 24 दिसंबर 2022 को उन्हें 5000 रुपए दिए गए और उनके बीमार बेटे के गले में क्रॉस डाल दिया गया।

आरोप है कि मैकू, सुमित, अधिराज और शिवनंदन ने विजय के घर में मौजूद देवी-देवताओं की मूर्ति बाहर फिंकवा दी। जब विजय के परिजनों और पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। विजय ने भी धर्म बदलने से इनकार कर दिया। शिकायत के अनुसार इससे चारों आरोपित नाराज हो गए। वे 14 अप्रैल 2023 को शाम 6 बजे विजय के पास पहुँच गए जो उस समय खेत में काम कर रहा था।

विजय कुमार का आरोप है कि उस दिन भी आरोपितों ने उन पर धर्मांतरण का दबाव डाला। ऐसा न करने पर झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। उस दिन के बाद से लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था। इससे परेशान होकर विजय कुमार ने पुलिस से फरियाद लगाई। उनकी शिकायत पर मौकू, सुमित, शिवनंदन और अधिराज पर IPC की धारा 504 सहित उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस सारे मामले की जाँच कर रही है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी कपड़ों का ठेला लगाता था, फिर ₹20 करोड़ की हवेली में रहने लगा कॉन्ग्रेसी दंगाई हाजी अली शहजाद: लगाता था अपनी अदालत, भाई...

कभी फेरी लगाकर पुराने कपड़े बेचने वाला छतरपुर का दंगाई कॉन्ग्रेस नेता कुछ ही सालों में अरबपति बन गया। वह अपनी अदालत भी लगाता था।

‘बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की थी साजिश’: ‘किसान आंदोलन’ पर बोलीं BJP सांसद कंगना रनौत- लटकी थी लाशें, हो रहे थे बलात्कार

कंगना रनौत ने कहा कि देश का शीर्ष नेतृत्व मजबूत है, वरना किसा आंदोलन के दौरान बांग्लादेशी जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -