Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाजपैसे दिए, गले में डाला क्रॉस, घर से देवी-देवताओं की मूर्ति फिंकवाई... ईसाई बनने...

पैसे दिए, गले में डाला क्रॉस, घर से देवी-देवताओं की मूर्ति फिंकवाई… ईसाई बनने को नहीं हुआ तैयार तो झूठे केस में फँसाने की धमकी: पादरी सहित 4 पर FIR

पीड़ित के बेटे को ब्रेन ट्यूमर है। आरोपितों ने पहले उसकी बीमारी ठीक करने का झाँसा दिया। फिर पैसे का लालच देकर परिवार पर ईसाई बनने का दबाव डाला गया। इनकार करने पर धमकी दी गई।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक परिवार के जबरन धर्मांतरण करने की कोशिश में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीमार बच्चे को ठीक करने के बहाने आरोपित पूरे परिवार पर ईसाई बनने का दबाव डाल रहे थे। जब पीड़ित परिवार ने धर्मांतरण से इनकार कर दिया तो उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। 13 जून 2023 को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

मामला हरदोई जिले के थाना क्षेत्र सुरसा का है। यहाँ के गाँव ओदरा के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने ही गाँव के 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि मैकू, सुमित, अधिराज और शिवनंदन ईसाई हैं। अधिकराज और शिवनंदन को उन्होंने पादरी भी बताया है। चारों पर गाँव में बिना अनुमति और मान्यता के ईसाई स्कूल चलाने का भी आरोप है।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि उनके बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर था। आरोपितों ने उन्हें बीमारी ठीक करने का भरोसा दिया। इसके बाद विजय कुमार कई बार अपने बेटे को आरोपितों के घर ले गए। लेकिन उनकी झाड़फूँक से भी उनके बेटे की हालत ठीक नहीं हुई। कुछ दिनों बाद चारों आरोपितों ने विजय से कहा कि यदि वे पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लेते हैं तो उन्हें एक लाख रुपया मिलेगा। साथ ही उनका बेटा भी ठीक हो जाएगा। इसी दौरान 24 दिसंबर 2022 को उन्हें 5000 रुपए दिए गए और उनके बीमार बेटे के गले में क्रॉस डाल दिया गया।

आरोप है कि मैकू, सुमित, अधिराज और शिवनंदन ने विजय के घर में मौजूद देवी-देवताओं की मूर्ति बाहर फिंकवा दी। जब विजय के परिजनों और पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। विजय ने भी धर्म बदलने से इनकार कर दिया। शिकायत के अनुसार इससे चारों आरोपित नाराज हो गए। वे 14 अप्रैल 2023 को शाम 6 बजे विजय के पास पहुँच गए जो उस समय खेत में काम कर रहा था।

विजय कुमार का आरोप है कि उस दिन भी आरोपितों ने उन पर धर्मांतरण का दबाव डाला। ऐसा न करने पर झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। उस दिन के बाद से लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था। इससे परेशान होकर विजय कुमार ने पुलिस से फरियाद लगाई। उनकी शिकायत पर मौकू, सुमित, शिवनंदन और अधिराज पर IPC की धारा 504 सहित उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस सारे मामले की जाँच कर रही है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -