उत्तर प्रदेश के कानपुर में अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने वाले एक प्रेमी जोड़े के ज़हर खाकर आत्महत्या करने की ख़बर सामने आई है। आत्महत्या करने वालों की पहचान आज़ाद अली (22 वर्षीय) और कंचन (19 वर्षीया) के रूप में हुई है। प्रेमी जोड़े को यह आभास था कि उनके रिश्ते को परिवार कभी मंज़ूर नहीं करेगा, इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि आज़ाद अली पहले से शादीशुदा था।
ख़बर के अनुसार, कुछ समय पहले घर से भागे आज़ाद अली और कंचन के शव कानपुर के पारस गाँव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले। इन दोनों के पास से एक सुसाइड नोट के अलावा ज़हरीले पदार्थ की खाली शीशी भी बरामद हुई है।
मामले की जाँच कर रहे अतिरिक्त निरीक्षक (अपराध) नवाब अहमद के मुताबिक़, “इस जोड़े ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है। अली पहले से शादीशुदा था।”
इसके अलावा उन्होंने बताया कि कंचन और अली ने दो महीने पहले अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद कंचन के परिवार वालों ने अली के ख़िलाफ़ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। शिक़ायत के आधार पर अली को गिरफ़्तार कर लिया गया था, लेकिन जल्द ही अली को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया क्योंकि कंचन ने उसके पक्ष में गवाही दे दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद दोनों फिर से घर से भाग गए।