उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर से खाकी पर हमला बोल दिया गया। जिले के नौचंदी क्षेत्र में एल-ब्लॉक चौकी पर सोमवार (17 जनवरी 2022) शाम हुए बवाल में भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। तोड़फोड़ के साथ पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई। कई थानों की पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर स्थिति को जैसे तैसे सँभाला। इस बवाल में दरोगा की ओर से नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में महबूब समेत कई अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है।
दरोगा विजय शुक्ला की ओर से एल ब्लॉक चौकी पर हुए बवाल के मामले में तहरीर दी गई थी। इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ वीडियो फुटेज भी आई हैं। इन्हीं वीडियो फुटेज और बाकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ताहिर, खालिद और महबूब को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर मुकदमा किया है। पुलिस ने बलवा करने, संक्रमण फैलाने, सरकारी काम में बाधा समेत कई धाराएँ लगाई हैं।
थाना नौचंदी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) January 18, 2022
इस बवाल, चौकी में तोड़फोड़ और हमले को लेकर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर महबूब और उसके पक्ष के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं, कुछ वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी हैं, जिसमें बवाल करने वालों के चेहरे दिख रहे हैं। इन्हें भी सुरक्षित किया गया है।
दरअसल नौचंदी पुलिस सोमवार शाम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार महबूब को चेकिंग के लिए रोका गया। मगर स्कूटी सवार महबूब ने पुलिस की बात को नजरअंदाज कर भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस स्कूटी को पकड़ लिया। मगर महबूब भाग गया। वह अपनी बेटी की शादी के वलीमा में जा रहा था।
बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 20 मिनट बाद महबूब भीड़ को साथ लेकर थाने पहुँचा। आरोप है कि इन युवकों ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी। पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। चौकी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इस दौरान चौकी के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी पर हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर नौचंदी जितेंद्र कुमार सिंह पहुँचे। उन्होंने दो युवकों ताहिर व खालिद को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया, जबकि अन्य भाग गए। स्कूटी सवार युवक महबूब इनका भाई था।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। दारोगा के साथ हाथापाई करने वालों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।