उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut, Uttar Pradesh) में खुद को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का शहर अध्यक्ष बताकर युवती से बदसलूकी करने वाले आरोपित उमैर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना लालकुर्ती पैंठ बाजार की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि उमैर खुद को AIMIM का अध्यक्ष बताकर हिजाब पहनी हुई मुस्लिम युवती को टॉर्चर कर रहा है। वह उससे कहता है, “तू अपना नाम बता। तू मुस्लिम नहीं है। अपना आधार कार्ड दिखा।” वह युवती से आगे कहता है, “तू मुस्लिम है, हिंदू लड़के के साथ घूम रही।”
दैनिक भास्कर के मुताबिक, यह घटना 5 जून 2023 की है, लेकिन इसका वीडियो बुधवार (7 जून 2023) को सामने आया है। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपित उमैर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपार्ट के अनुसार, लालकुर्ती पैंठ बाजार में एक मुस्लिम युवती हिंदू लड़के के साथ घूम रही थी, तभी भीड़ ने दोनों को चारों तरफ से घेर लिया। वीडियो में काली टी-शर्ट पहने लंबे बालों वाला दिख रहा शख्स उमैर है। वह बार-बार युवती से हिंदू युवक के साथ घूमने पर सवाल पूछता है।
उमैर उस युवती से बार-बार उसकी आईडी माँग रहा था। इसके साथ ही उस युवती से वह गाली-गलौच भी कर रहा था। खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर और उमैर तथा उसके साथियों की बदतमीजी से परेशान होकर युवती रोने लगती है। हालाँकि, भीड़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भीड़ उसका लगातार वीडियो बनाती रही। इसकी पैंठ बाजार में कपड़े की दुकान है।
बता दें कि इससे पहले इस साल मई में भी मेरठ का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिमों को अपने ही मजहब की लड़कियों के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया था। यूपी पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया था। दोनों मुस्लिम युवतियाँ एक हिन्दू युवक के साथ घूम रही थीं, जिस पर कट्टर मुस्लिम भड़क गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे थे। यही नहीं, जबरन उनका चेहरा दिखाने के लिए भी मजबूर किया गया था।