Tuesday, February 25, 2025
Homeदेश-समाज'AIMIM का शहर अध्यक्ष हूँ': युवती के साथ बदसलूकी करने वाला उमैर धराया, हिजाब...

‘AIMIM का शहर अध्यक्ष हूँ’: युवती के साथ बदसलूकी करने वाला उमैर धराया, हिजाब वाली लड़की को गाली देकर पूछ रहा था – हिन्दू के साथ क्यों घूम रही?

इससे पहले इस साल मई में भी मेरठ का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिमों को अपने ही मजहब की लड़कियों के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया था। यूपी पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया था। दोनों मुस्लिम युवतियाँ एक हिन्दू युवक के साथ घूम रही थीं, जिस पर कट्टर मुस्लिम भड़क गए

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut, Uttar Pradesh) में खुद को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का शहर अध्यक्ष बताकर युवती से बदसलूकी करने वाले आरोपित उमैर को पुलिस ने ​गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ​​​​लालकुर्ती पैंठ बाजार की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि उमैर खुद को AIMIM का अध्यक्ष बताकर हिजाब पहनी हुई मुस्लिम युवती को टॉर्चर कर रहा है। वह उससे कहता है, “तू अपना नाम बता। तू मुस्लिम नहीं है। अपना आधार कार्ड दिखा।” वह युवती से आगे कहता है, “तू मुस्लिम है, हिंदू लड़के के साथ घूम रही।”

दैनिक भास्कर के मुताबिक, यह घटना 5 जून 2023 की है, लेकिन इसका वीडियो बुधवार (7 जून 2023) को सामने आया है। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपित उमैर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपार्ट के अनुसार, लालकुर्ती पैंठ बाजार में एक मुस्लिम युवती हिंदू लड़के के साथ घूम रही थी, तभी भीड़ ने दोनों को चारों तरफ से घेर लिया। वीडियो में काली टी-शर्ट पहने लंबे बालों वाला दिख रहा शख्स उमैर है। वह बार-बार युवती से हिंदू युवक के साथ घूमने पर सवाल पूछता है।

उमैर उस युवती से बार-बार उसकी आईडी माँग रहा था। इसके साथ ही उस युवती से वह गाली-गलौच भी कर रहा था। खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर और उमैर तथा उसके साथियों की बदतमीजी से परेशान होकर युवती रोने लगती है। हालाँकि, भीड़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भीड़ उसका लगातार वीडियो बनाती रही। इसकी पैंठ बाजार में कपड़े की दुकान है। 

बता दें कि इससे पहले इस साल मई में भी मेरठ का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिमों को अपने ही मजहब की लड़कियों के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया था। यूपी पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया था। दोनों मुस्लिम युवतियाँ एक हिन्दू युवक के साथ घूम रही थीं, जिस पर कट्टर मुस्लिम भड़क गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे थे। यही नहीं, जबरन उनका चेहरा दिखाने के लिए भी मजबूर किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मराठों ने दिखाया रौद्र रूप, मरते दम तक भागता रहा औरंगजेब: पराक्रम का वो इतिहास जो छत्रपति संभाजी को 40 दिन तक दी गई...

तुलापुर में मराठों के अचानक आक्रमण से मुगल जोर-जोर से चिल्लाने लगे, "हुजूर, मराठा आ रहे हैं!" एक ओर संताजी मुगल सेना का नाश कर रहे थे।

6 साल में ₹35000 करोड़ बढ़ा घाटा, 45% बसें कबाड़: DTC को भी AAP सरकार ने कर दिया बर्बाद; ₹2000+ करोड़ की दारू में...

साल 2009 से बस किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, और महिलाओं को मुफ्त बस सेवा शुरू करने से वित्तीय बोझ और बढ़ गया।
- विज्ञापन -