लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले की जाँच कर रही SIT ने घटना में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। SIT ने लोगों से इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वाले लोगों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में SIT ने घटना में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। SIT ने लोगों से इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने की भी अपील की है। सूचना देने वाले लोगों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा: उत्तर प्रदेश पुलिस pic.twitter.com/5L9e5CL2RX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ”लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में दिनांक 03.10.2021 को हुई घटना की जाँच काइम ब्रान्च की SIT कर रही है। जाँच में साक्ष्य संकलन के दौरान टीम को कुछ वीडियो/फोटो प्राप्त हुए हैं, जिनमें घटना में शामिल सदिग्धों की उपस्थिति दिखाई दे रही है। पहचान के लिए उनकी तस्वीरें जारी की जा रही हैं। आम जनता से अपील की जाती है कि तस्वीरें देखकर संदिग्धों को चिन्हित कर उनका नाम, पता उपलब्ध कराएँ।”
इन संदिग्ध लोगों की सूचना देने के लिए एसआईटी के अध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9454400454, वरिष्ठ सदस्य एसआईटी का मोबाइल नंबर 9454400394, खीरी एएसपी और एसआईटी के सदस्य का मोबाइल नंबर 9454401072, सीओ व एसआईटी के सदस्य का मोबाइल नंबर 9454401486 व विवेचनाधिकारी एसआईटी का मोबाइल नंबर 9450782977 भी जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि ये सारे तस्वीरें तिकुनिया में बीती तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के वक्त की हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार (18 अक्टूबर 2021) को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों की पहचान सुमित जायसवाल, शिशि पाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम और नंदन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। अब मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई है।