Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजलखीमपुर खीरी हिंसा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4 और को पकड़ा, अब तक 10...

लखीमपुर खीरी हिंसा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4 और को पकड़ा, अब तक 10 गिरफ्तार

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में 'किसानों' की एक भीड़ ने भाजपा के काफिले पर पत्थर और लाठियों से हमला किया। इसके बाद हुए हंगामे के बीच प्रदर्शनकारियों के ऊपर एक वाहन दौड़ता देखा गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 18 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान सुमित जायसवाल, शिशि पाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ​​सत्यम और नंदन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। अब मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई है।

यूपी पुलिस ने एक बयान में कहा, “सोमवार को लखीमपुर खीरी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने SWAT टीम के साथ मिल कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। SIT जाँचकर्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आरोपित से पूछताछ कर रहे हैं और आगे की जाँच जारी है।” त्रिपाठी के पास से SWAT टीम ने एक रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

अंकित दास, शेखर भारती (दास का ड्राइवर) और लतीफ (दास का सुरक्षा गार्ड) से पूछताछ में सत्यम तिवारी का नाम सामने आया था। इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है, “आरोपित शेखर भारती ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन कौशांबी के सत्यम तिवारी SUV चला रहे थे।” एक अन्य अधिकारी के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने कहा है, “आरोपितों से घटना और इसमें उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जाएगी। अगर वे पूछताछ में सहयोग नहीं करते हैं तो हम उनके रिमांड के लिए आवेदन करेंगे।” इससे पहले पुलिस ने मामले में आशीष मिश्रा, लवकुश पांडे, आशीष पांडे, शेखर भारती, लतीफ और अंकित दास समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।

लखीमपुर हिंसा मामला

3 अक्टूबर 2021 को, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘किसानों’ की एक भीड़ ने भाजपा के काफिले पर पत्थर और लाठियों से हमला किया। इसके बाद हुए हंगामे के बीच प्रदर्शनकारियों के ऊपर एक वाहन दौड़ता देखा गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों को वाहन के अंदर से घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला।

हिंसा में कुल आठ लोगों की जान चली गई थी। मामले में अब तक दस गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजन को 45 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। मामले की जाँच के लिए एक सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मोदी राज में ₹50 लाख से अधिक कमाने वाले भारतीय 5 गुना बढ़े, टैक्स कलेक्शन में 75% योगदान: ITR भरने वाले 120% बढ़े

वित्तीय वर्ष 2013-14 में 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोगों की संख्या 1.85 लाख थी, जो 2023-24 में बढ़कर 9.39 लाख हो गई है। इस आय वर्ग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

घुसपैठियों को भी ₹450 वाला गैस सिलिंडर देगी कॉन्ग्रेस: झारखंड की चुनावी सभा में बोले पार्टी नेता गुलाम मीर, Video शेयर कर BJP ने...

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में कॉन्ग्रेस नेता गुलाम मीर ने ऐलान किया है कि वह घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -