Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाजउत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधानी जीतने वाले रकमुद्दीन समेत 5 गौहत्या में गिरफ्तार, चुनावी जीत...

उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधानी जीतने वाले रकमुद्दीन समेत 5 गौहत्या में गिरफ्तार, चुनावी जीत पर ‘बीफ’ पार्टी का किया था वादा

इससे पहले उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद दो जगहों से कथित तौर पर खुलेआम पाकिस्तान के समर्थन में नारे सुनाई देने का मामला सामने आया था।

उत्तर प्रदेश में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं। इन चुनावों में जीत हासिल करने वाले सोनभद्र जिले के बरवाखड़ गाँव के नवनिर्वाचित प्रधान रकमुद्दीन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी के अनुसार रकमुद्दीन के अलावा चार अन्य लोग भी गौहत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, उसने कथित तौर पर चुनाव जीतने पर मतदाताओं को बीफ पार्टी देने का वादा किया था। गुरुवार (6 मई 2021) की देर रात बीफ पार्टी और गौहत्या की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गौहत्या के आरोप में ग्राम प्रधान को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिले के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से संदिग्ध माँस, जानवरों की खाल और कत्ल के सामानों को बरामद किया गया है। पाँच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ग्राम प्रधान के अलावा अकरम अली, साहेब जान, नजमुल और रहीस चार अन्य आरोपित हैं।

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं गौहत्या की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बजरंग दल, विश्व हिंदू महासंघ और विश्व हिंदू परिषद के कुछ नेता भी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मौके पर पहुँचे थे। जानकारी के मुताबिक, गाँव का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद दो जगहों से कथित तौर पर खुलेआम पाकिस्तान के समर्थन में नारे सुनाई देने का मामला सामने आया था। रिपोर्टों के मुताबिक एक मामला सीतापुर के थानगाँव के बेलौता का है। वहीं अमेठी के रामगंज के मंगरा से एक वीडियो सामने आया था जिसमें देशविरोधी गाने तेज आवाज में बजते सुनाई दिए। इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके पड़ताल शुरू की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -