उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र से बारावफात के जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो 19 अक्टूबर 2021 (मंगलवार) का बताया जा रहा है। सोनभद्र पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के समर्थन में यह नारा सोनभद्र के ओबरा में लगाया गया है। 30 सेकेण्ड के इस वीडियो में मुस्लिमों की एक भीड़ ईद मिलादुन्नबी का का जश्न मनाती दिख रही है। इस बीच नारेबाजी शुरू हो जाती है। इसी बीच एक व्यक्ति पाकिस्तान ज़िंदाबाद बोलने लगता है।
ओबरा-सोनभद्र,उत्तर प्रदेश के अहमदनगर में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे।
— देवानन्द मिश्र, जिला प्रमुख @ABVP सोनभद्र (@dnmishra1967) October 21, 2021
पाकिस्तानपरस्त देशद्रोहियों को खुले घूमने की आज़ादी नहीं होनी चाहिए।
सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही अविलंब अपेक्षित है।@myogiadityanath @Uppolice @dgpup @digmirzapur @sonbhadrapolice @vivekmalviyabhu pic.twitter.com/q25e7XFPW7
ओबरा के जिस क्षेत्र में यह नारेबाजी हुई है उसका नाम अहमदनगर बताया जा रहा है। इस नारेबाजी के विरोध में हिन्दू संगठनों ने पुलिस से फ़ौरन आरोपितों पर एक्शन लेने की माँग की। इसी के साथ सुभाष तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूँका गया। पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी भी हुई और ओबरा थाने में कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने FIR दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया गया है। उसे सुसंगत धाराओं में चालान कर के न्यायालय भेजा जा रहा है।
थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दी गयी बाइट ~#UPPolice pic.twitter.com/QKy3HqDtpF
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) October 22, 2021
ओबरा पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2021 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपित का चालान धारा 153B और 505 भारतीय दंड विधान के तहत किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना जारी है।
थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत सन्दर्भित प्रकरण के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 162/2021 धारा 153B, 505 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है ।
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) October 22, 2021
इससे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी बारावफात के जुलूस में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए थे। नोएडा पुलिस ने मामले में 3 आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।