Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाज15 से 18 की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण, नए साल 2022 में...

15 से 18 की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण, नए साल 2022 में CoWin पर रजिस्ट्रेशन शुरू

बच्चों के टीकाकरण के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन पंजीकरण दोनों सुविधा उपलब्ध। कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार (1 जनवरी 2022) से 15 से 18 की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया, “बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित। नव वर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड 19 टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें।”

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, बच्चे आज से अपने आईडी कार्ड के अलावा 10वीं कक्षा के आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर CoWin ऐप पर स्लॉट बुक कर सकते हैं। बच्चों के टीकाकरण के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन पंजीकरण दोनों सुविधा उपलब्ध होंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, “15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बीच जो बच्चे हैं, उनका टीकाकरण अभियान सोमवार (3 जनवरी, 2022) से शुरू किया जाएगा। इससे स्कूल-कॉलेजों में जा रहे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता दूर होगी।

15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के अलावे जो कोरोना वॉरियर्स हैं (स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स) हैं, उन्हें भी वैक्सीन की ‘प्रिकॉशन डोज’ दी जाने की घोषणा पीएम मोदी ने की थी। इसकी शुरुआत सोमवार (10 जनवरी, 2022) से होगी। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बीमार लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज भी उपलब्ध होंगे। यह भी 10 जनवरी, 2022 से ही शुरू होगा। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -