बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘बेबी डॉल’ को गाने वाली कनिका कपूर आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर की। उनके खुलासे के साथ ही हर जगह हलचल मच गई। थोड़ी देर में मालूम चला कि वे 15 मार्च को लंदन से लौटीं थी और उन्होंने लखनऊ में पार्टी में शिरकत की थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इस पार्टी में शामिल हुई। उनके साथ उनके बेटे दुष्यंत भी इसका हिस्सा बने। साथ ही पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने भी कनिका से मुलाकात की। अब ऐसे में ये खबर आने के बाद वसुंधरा राजे ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कनिका के कोरोना वॉयरस पॉजिटिव होने की खबर जानने के बाद उन्होंने और उनके बेटे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
Vasundhara Raje,BJP leader:While in Lucknow,I attended a dinner with my son Dushyant&his in-laws. Kanika, who has unfortunately tested positive for #Covid19 was also a guest. As a matter of abundant caution, my son&I have immediately self-quarantined&we’re taking all precautions. pic.twitter.com/MD3r0XZXu4
— ANI (@ANI) March 20, 2020
वसुंधरा राजे ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा,“लखनऊ में रहते हुए मैंने अपने बेटे दुष्यंत और उसके ससुराल वालों के साथ रात्रि भोज में भाग लिया था। कनिका जो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव आई हैं, वह भी वहाँ एक अतिथि थी। सावधानी के लिए मेरे बेटे और मैंने तुरंत खुद को क्वारंटाइन किया है। हम सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।”
यWhile in Lucknow, I attended a dinner with my son Dushyant & his in-laws. Kanika, who has unfortunately tested positive for #Covid19 was also a guest.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
As a matter of abundant caution, my son & I have immediately self-quarantined and we’re taking all necessary precautions.
यहाँ बता दें, कि कहा जा रहा है इस पार्टी में शिरकत करने के बाद दुष्यंत सिंह लगातार लोकसभा में भी उपस्थित रहे। वहीं उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजस्थान व उत्तरप्रदेश के सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में भी हिस्सा लिया था। इसलिए अब फिलहाल कनिका के संपर्क में आए सभी लोगों की जाँच की जाएगी और संदिग्धों का भी चेक अप होगा। बताया जा रहा है लखनऊ में रहने के दौरान पार्टियों में कनिका की कुल 500 लोगों से मुलाकात हुई। इसमें कई बड़े अफसर और नेता भी शामिल थे। पुलिस अब सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। इन सभी लोगों की जाँच कराई जाएगी।
Lucknow: All offices/institutions (except hospitals/pharmacists/medical stores/patholabs/services under Essential Commodities Act) in the areas of Khurram Nagar to remain closed till March 23, where the 4 cases of #Coronavirus, including singer Kanika Kapoor,tested positive today pic.twitter.com/sKS64fPMUU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
यहाँ बता दें, कनिका कपूर ने आज अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण थे, मैंने खुद की जाँच कराई और यह Covid 19 पॉजिटिव आया। अब मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं। जिन लोगों के साथ मैंने संपर्क किया है, उनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है। मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण 4 दिन पहले विकसित हुए हैं। इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूँगी कि यदि आपके पास संकेत हैं तो अलग हो जाएँ और परीक्षण करवाएँ। मैं अब एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह ठीक महसूस कर रही हूँ, हालाँकि हमें इस समय समझदार नागरिक होने की जरूरत है।”