Monday, July 14, 2025
Homeदेश-समाजपंजाब में VHP नेता विकास प्रभाकर की दिनदहाड़े हत्या, चाकू को सिर में कई...

पंजाब में VHP नेता विकास प्रभाकर की दिनदहाड़े हत्या, चाकू को सिर में कई बार घोंपा: एक CCTV फुटेज आया सामने, हिंदूवादी संगठनों में रोष

विश्व हिन्दू परिषद (VHP) पदाधिकारी विकास प्रभाकर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई है। CCTV फुटेज देखकर लग रहा है कि 2 हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे।

पंजाब के रूपनगर जिले में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) पदाधिकारी विकास प्रभाकर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई है। CCTV फुटेज देखकर लग रहा है कि 2 हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है। हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं किया जा सका है। हिन्दू संगठनों ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। घटना शनिवार (13 अप्रैल 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विहिप नेता विकास प्रभाकर की आनंदपुर साहिब जिले के नांगल इलाके में दुकान है। उन्हें महज 3 माह पहले नांगल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। शनिवार को शाम में लगभग पौने 6 बजे विकास नांगल क्षेत्र में अपनी कन्फेक्शनरी दुकान में मौजूद थे। कुछ देर बाद पड़ोस की दुकान से एक हेल्पर उनके पास गया। हेल्पर ने विकास को लहूलुहान हालत में अपनी कुर्सी पर लुढ़का पाया। कुछ ही देर में विकास की दुकान पर लोगों का जमावड़ा हो गया। आसपास के दुकानदारों ने विकास को अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

विकास के सिर पर किसी नुकीले हथियार से कई वार किए गए हैं। मृत्यु की वजह घावों से अधिक खून बहना बताया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे स्कूटी पर सवार होकर आए 2 संदिग्ध हो सकते हैं। इन दोनों को एक CCTV फुटेज में देखा जा सकता है। फुटेज में दोनों में से एक स्कूटी पर बैठा रहा जबकि दूसरा विकास की दुकान अंदर जा कर कुछ देर में बाहर निकला। बाद में दोनों एक साथ फरार हो गए। हालाँकि पुलिस ने अभी तक हमलावरों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने एकजुट हो कर पंजाब की कानून-व्यवस्था पर हमला बोल दिया है। पुलिस के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि आए दिन हिंदूवादी नेताओं की हत्याएँ हो रहीं है और आम जनमानस में डर का माहौल बना है। एक हिंदूवादी नेता ने कहा कि हिन्दुओं की हत्याओं के बीच उनके मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। पुलिस की तमाम दलीलों के बावजूद नाराज प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक विकास प्रभाकर के शव का अंतिम संस्कार न करने का ऐलान किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन्होंने राम जन्मभूमि से लेकर काशी-मथुरा तक वामपंथियों के प्रोपेगेंडा की उड़ाई धज्जियाँ, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया राज्यसभा के लिए नामित: जानिए...

राष्ट्रपति ने डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किया, जो भारतीय संस्कृति और इतिहास पर उनके शोध कार्य को मान्यता देने का संकेत है।

मुस्लिम सहेली ने हिंदू लड़की को पहले घर बुलाया, फिर हैदर से रेप करवाके बनाई Video: धमकी देकर कहा- इस्लाम कबूल कर करे निकाह,...

हैदर ने तमंचे की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती की, रेप किया। इतना ही नहीं, उसने पूरा वाकया अपने मोबाइल से रिकॉर्ड भी कर लिया।
- विज्ञापन -