Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजसुशील और उसके गैंगस्टर साथियों का वहशीपना: वीडियो बनवाने के शौक ने ही दिखाया...

सुशील और उसके गैंगस्टर साथियों का वहशीपना: वीडियो बनवाने के शौक ने ही दिखाया घिनौना रूप

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो में सुशील कुमार पहलवान सागर को डंडे से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहा है। उसके ठीक पीछे एक अन्य युवक पर उसी तरह से डंडे से वार किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग.....

देश की राजधानी में जिस समय शर्मनाक कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा था, उस समय तक शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जिसे वह आज तक सिर आँखों पर बिठाते रहे हैं, वह अगले ही दिन उनकी नजरों से गिर जाएगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में सुशील कुमार और उसके गैंगस्टर साथी उन चारों (सागर और उसके दोस्त) को अलग-अलग जगह पर गिराकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान वीडियो में एक-दो बार कुछ अन्य युवक अपने हाथ में रिवाल्वर और अन्य चीजें लहराते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो में सुशील कुमार सागर पहलवान को डंडे से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहा है। उसके ठीक पीछे एक अन्य युवक पर उसी तरह से डंडे से वार किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग सुशील को पकड़कर रोकने की कोशिश भी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मगर सुशील के सिर पर तो मानो खून सवार है। वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सागर खून से लथपथ है, फिर भी सुशील का मन नहीं भर रहा है उसे मारने से।

कोई व्यक्ति ऐसा घिनौना कृत्य व अपराध तभी करता है, जब उसे कानून का कोई खौफ नहीं होता। 4-5 मई 2021 की उस रात को सुशील ने भी यही सोचा होगा कि पैसा, पॉवर और एक रसूखदार व्यक्ति तक कानून के हाथ शायद ही पहुँच पाए। लेकिन कानून के हाथ तो लंबे होते हैं, जिसने आखिरकार सुशील को अपनी गिरफ्त में ले ही लिया।

दरअसल, जब सुशील अपने गैंगस्टर साथियों के साथ मॉडल टाउन के फ्लैट से सागर और उसके साथियों को गाड़ी में डालकर स्टेडियम ले आया था, तब ये सभी डंडे और हथियारों से लैस थे। घटना के बाद से पुलिस ने सुशील समेत 9 आरोपितों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सुशील ने अजय सहरावत के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था। सात कारों में 20 से अधिक बदमाश थे, जिन्होंने सागर, सोनू महाल, भक्तु, अमित, रविन्द्र व विकास को छत्रसाल स्टेडियम के बाहर पार्किंग एरिया में 4 मई की देर रात एक बजे बुरी तरह से पीटा था।

ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार और उनके दोस्तों ने जमकर उन लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए, लेकिन उस रात वहाँ पर एक व्यक्ति और भी था, जो सुशील का दोस्त प्रिंस था। वो उस दौरान घटना का वीडियो बना रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशील ने ही प्रिंस को वीडियो बनाने को कहा था, ​बस फिर क्या था उसको उसी का शौक इतना भारी पड़ेगा, उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। सुशील के चाहने वाले भी उनके इस वीडियो को देखकर बेहद आहत होंगे। आखिर हो भी क्यों ना। अब कोई नहीं कहेगा मैं अपने बेटे को सुशील कुमार जैसा बनाऊँगा। हरियाणा की मिट्टी में जन्मे जिस शेर को लोग अपना मार्गदर्शक समझते थे, आज उसका राक्षस रूपी घिनौना चेहरा देखकर डर गए हैं। अब तो हर कोई यही कह रहा होगा, अगले जन्म मोहे ऐसा बेटा ना दीजो।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -