हरियाणा के गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर कुछ युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवाओं के एक समूह को ढोल और गिटार आदि के साथ संगीतमय अंदाज़ में हनुमान चालीसा का पाठ करते सुना जा सकता है। आस-पास कई लोग भी जमा दिखाई दे रहे हैं जो बड़े ध्यान से इसे सुन रहे हैं। कुछ लोग तो युवाओं के सुर में सुर मिलाते दिखाई दे रहे। सोशल मीडिया पर कई नेटीजेंस इन युवाओं के प्रयास की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक अच्छी पहल बता रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम के जिस कैफे में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, उसका नाम डिजायर बेकरी एंड कैफे़ है। यह गुरुग्राम के सेक्टर 22 की मेन मार्किट में है। दावा किया जा रहा है कि यहाँ हर मंगलवार को स्प्रिचुअल जैमिंग करने वाले युवा हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। कुछ ही समय में यह पाठ मार्किट में आने वाले लोगों का प्रमुख आकर्षण बन चुका है।
#WATCH | Haryana: Spiritual jamming by youths outside a cafe in Gurugram.
— ANI (@ANI) March 22, 2023
Youth outside this cafe chant Hanuman Chalisa every Tuesday. pic.twitter.com/EMDKppoqVu
नेटीजेंस ने की तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकतर नेटीजेंस ने इस प्रयास की तारीफ की है। नेशनलिस्ट ने इसी प्रकार से हनुमान चालीसा के पाठ की देश के अन्य तमाम कैफे में भी माँग की। जे पी चड्ढा ने इसी प्रकार का कैफे अपने भी शहर में होने की इच्छा जताई। अभिजीत ने इसे बेहद सराहनीय कहा और अंजलि ने हनुमान चालीसा पढ़ रहे युवाओं को भगवान राम द्वारा आशीर्वाद की कामना की। वैभव ने इस वीडियो को देख कर अपने कमेंट में ‘जय हनुमान’ लिखा।
इन सभी के अतिरिक्त अवधेश ने इस वीडियो को अपने व्हाट्सएप पर शेयर करने की बात कही। शेखर ने हिन्दुओं के जागने और रागिनी ने देश बदलने के कमेंट किए। शुभम ने बेहद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस चलचित्र में भूत-पिशाच नहीं दिखाई देंगे।” विशाल वर्मा ने वीडियो देख कर ट्विटर पर जय श्री राम लिखा।
इनके अलावा कई अन्य नेटीजेंस ने भी अलग-अलग हैंडलों से इस वीडियो को शेयर किया है और युवाओं के प्रयासों की तारीफ की है।