Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजगुरुग्राम का कैफे, ढोल-गिटार लिए युवाओं की आध्यात्मिक जैमिंग: संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ...

गुरुग्राम का कैफे, ढोल-गिटार लिए युवाओं की आध्यात्मिक जैमिंग: संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का वीडियो, लोग बोले – अब नहीं दिखेंगे भूत-पिशाच

गुरुग्राम के जिस कैफे में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, उसका नाम डिजायर बेकरी एंड कैफे़ है। यह गुरुग्राम के सेक्टर 22 की मेन मार्किट में है।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर कुछ युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवाओं के एक समूह को ढोल और गिटार आदि के साथ संगीतमय अंदाज़ में हनुमान चालीसा का पाठ करते सुना जा सकता है। आस-पास कई लोग भी जमा दिखाई दे रहे हैं जो बड़े ध्यान से इसे सुन रहे हैं। कुछ लोग तो युवाओं के सुर में सुर मिलाते दिखाई दे रहे। सोशल मीडिया पर कई नेटीजेंस इन युवाओं के प्रयास की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक अच्छी पहल बता रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम के जिस कैफे में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, उसका नाम डिजायर बेकरी एंड कैफे़ है। यह गुरुग्राम के सेक्टर 22 की मेन मार्किट में है। दावा किया जा रहा है कि यहाँ हर मंगलवार को स्प्रिचुअल जैमिंग करने वाले युवा हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। कुछ ही समय में यह पाठ मार्किट में आने वाले लोगों का प्रमुख आकर्षण बन चुका है।

नेटीजेंस ने की तारीफ

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकतर नेटीजेंस ने इस प्रयास की तारीफ की है। नेशनलिस्ट ने इसी प्रकार से हनुमान चालीसा के पाठ की देश के अन्य तमाम कैफे में भी माँग की। जे पी चड्ढा ने इसी प्रकार का कैफे अपने भी शहर में होने की इच्छा जताई। अभिजीत ने इसे बेहद सराहनीय कहा और अंजलि ने हनुमान चालीसा पढ़ रहे युवाओं को भगवान राम द्वारा आशीर्वाद की कामना की। वैभव ने इस वीडियो को देख कर अपने कमेंट में ‘जय हनुमान’ लिखा।

ट्विटर कमेंट, साभार- @ANI

इन सभी के अतिरिक्त अवधेश ने इस वीडियो को अपने व्हाट्सएप पर शेयर करने की बात कही। शेखर ने हिन्दुओं के जागने और रागिनी ने देश बदलने के कमेंट किए। शुभम ने बेहद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस चलचित्र में भूत-पिशाच नहीं दिखाई देंगे।” विशाल वर्मा ने वीडियो देख कर ट्विटर पर जय श्री राम लिखा।

ट्विटर कमेंट, चित्र साभार- @ANI

इनके अलावा कई अन्य नेटीजेंस ने भी अलग-अलग हैंडलों से इस वीडियो को शेयर किया है और युवाओं के प्रयासों की तारीफ की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सतर्क रहने की जरूरत’- निज्जर मामले पर बोले कनाडाई पीएम, दोस्ती बढ़ाने पर की कवायद: G7 सम्मेलन में मार्क कार्नी से मिले पीएम मोदी,...

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने निज्जर हत्या के मामले पर कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है, पर मुझे बोलने से पहले सतर्क रहना होगा।

‘हमें पता है ईरान के नेता कहाँ छुपे हैं पर अभी उन्हें नहीं मारेंगे’- ट्रंप ने दी खुली चुनौती: खामेनेई ने भी किया युद्ध...

ट्रंप ने कहा हम जानते है खामेनेई कहाँ है, अभी उन्हें मारेंगे नहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा देश की आजादी को नुकसान पहुँचाने वाले के खिलाफ है हम
- विज्ञापन -