पश्चिम बंगाल में हुए SSC भर्ती घोटाले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC सरकार को झटका दिया है। स्कूल भर्ती घोटाले पर फैसला सुनाते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा कि 2016 के पूरे पैनल को रद्द किया जाए। 9वीं से लेकर 12वीं ग्रुप C एवं D में हुई सभी नियुक्तियों को अवैध ठहराते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि 23,753 नौकरियों को रद्द किया जाए। इतना ही नहीं, इन सभी को 4 सप्ताह के भीतर पूरा वेतन लौटाना होगा, वो भी 12% ब्याज के साथ।
साथ ही कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि 6 हफ्ते के भीतर इन सभी से पैसे की वसूली की जाए। ‘स्कूल सेवा आयोग’ को निर्देश दिया गया है कि वो इन रिक्तियों को लेकर फिर से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। हालाँकि, इस दौरान ये स्पष्ट कहा गया कि CBI की इस मामले में चल रही जाँच जारी रहेगी और वो किसी भी आरोपित को ज़रूरत पड़ने पर हिरासत में ले सकती है। साथ ही 23 लाख परीक्षार्थियों की OMR शीट का पुनर्मूल्यांकन भी होगा।
प्रशासन को कहा गया है कि नई नियुक्तियों को लेकर अगले 15 दिनों में कार्यवाही शुरू की जाए। हालाँकि, एक शिक्षक के मामले को अदालत ने अपवाद माना है। कैंसर से पीड़ित सोमा दास की नौकरी बची रहेगी। ये नियुक्तियाँ सरकारी और सरकार द्वारा समर्थित स्कूलों के लिए हुई थीं। जस्टिस दबंग्सु बासक और मोहम्मद शब्बर रशीदी ने CBI से कहा है कि वो 3 महीने में जाँच की प्रगति की रिपोर्ट सबमिट करे। कुछ याचिकाकर्ताओं ने आदेश पर स्टे लगाने की अपील की थी, जिसे नकार दिया गया।
#JustIn: Calcutta High Court has cancelled the jobs provided to 24,000 candidates in the 2016 Recruitment Process.
— Bar and Bench (@barandbench) April 22, 2024
The order pronounced by special bench led by Justice Debangsu Basak affects Teachers (of Class 9 to 12), Group B & Group C employees.
The bench while holding that… pic.twitter.com/AF6JD4J46P
हाईकोर्ट के आदेश के बाद परिसर के बाहर इंतज़ार कर रहे कई अभ्यर्थी खुश हुए, वहीं कई उदास नज़र आए। एक ने कहा कि हम इस दिन का कई दिनों से इंतज़ार कर रहे थे, अब हमें अंततः न्याय मिल गया है। इस मामले में ED पहले ही ममता बनर्जी के करीबी मंत्री रहे पार्थो चटर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से 50 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ। पार्थो के एक रिश्तेदार प्रसन्ना रॉय को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।