Wednesday, November 13, 2024
Homeदेश-समाजमाथे पर सिंदूर-बिंदी, 3 थैले में भरे मिले शरीर के टुकड़े: कोलकाता में महिला...

माथे पर सिंदूर-बिंदी, 3 थैले में भरे मिले शरीर के टुकड़े: कोलकाता में महिला के साथ वीभत्सता, हाथ-पैर और पेट का हिस्सा गायब

शव किस महिला का है और किसने यहाँ ऐसे ये पैकेट फेंके सब सवालों के जवाब ढूँढने के प्रयास हो रहे हैं। मंगलवार (2 अप्रैल 2024) को मामला प्रकाश में तब आया जब एक बिल्डिंग के कुछ लोगों ने शिकायत दी कि खाली पड़े क्वार्टर के पास कुछ सड़ रहा है। इसके बाद पुलिस पहुँची और काली पन्नियाँ बरामद की।

कोलकाता के वाटगंज थाना इलाके में खाली पड़े एक क्वॉर्टर से मंगलवार (2 मार्च 2024) को काले प्लास्टिक के पैकेट में एक महिला का शव कई टुकड़ों में पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि बरामद हुए टुकड़ों में से शरीर के कई अंग अभी भी गायब हैं। शव किस महिला का है और किसने यहाँ ऐसे ये पैकेट फेंके सब सवालों के जवाब ढूँढने के प्रयास हो रहे हैं

मंगलवार (2 अप्रैल 2024) को मामला प्रकाश में तब आया जब एक बिल्डिंग के कुछ लोगों ने शिकायत दी कि खाली पड़े क्वार्टर के पास कुछ सड़ रहा है। पुलिस ने आकर देखा तो पता चला कि पन्नी में महिला के शव के टुकड़े थे जिनमें सिर, धड़, हाथ-पैर समेत शरीर के अलग-अलग हिस्से पड़े हुए थे

पुलिस के मुताबिक, बराबद टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या तीन से चार दिन पहले की गई थी और शव को दूसरी जगह से लाकर खाली क्वार्टर में फेंक दिया गया था। हत्या को ज्यादा दिन होने के कारण शव के सारे टुकड़े सड़ने लगे थे और शव से काफी बदबू आ रही थी।

घटना की जाँच में जुटे ज्वाइंट सीपी सैयद वकार रजा ने इस घटना पर बताया, “हमें तीन प्लास्टिक बैगों में महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। उसके माथे पर सिंदूर और बिंदी लगा था जिससे पता चलता है कि वो शादीशुदा थी। बैग के भीतर ईंट भी हैं जिससे लग रहा है कि बैग नदी या तालाब में फेंकने की कोशिश हुई होगी। प्लास्टिक बैग में महिला के हाथ, तलुआ और पेट का हिस्सा नहीं मिला है। मामले की जाँच की जा रही है। केस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।”

जाँच अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने हड़बड़ी में ये प्लास्टिक बैग फेंका। जाँच चल रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग खाली क्वार्टर के पास बातचीत करने आए थे। उन्होंने पुलिस को 2:50 बजे इन थैलों के बारे में बताया। पुलिस घटनास्थल पर फौरन भागकर गई तो देखा तो वहाँ तीन काली पॉलीथीन पड़ीं थीं और उसमें 30-35 साल की महिला के शव के टुकड़े थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। ट्रैकर डॉग्स को काम में लगा दिया गया है। आगे की जानकारी जाँच के बाद सामने आएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर मुस्लिमों को जबरन नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल मांस’, एअर इंडिया का बड़ा फैसला: जानें यह कैसे सही दिशा में कदम

देश की प्रमुख एयरलाइन एअर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अब गैर-मुस्लिम यात्रियों को हलाल माँस नहीं परोसेगी।

बढ़कर 21% हुए मुस्लिम, 54% तक घटेंगे हिंदू: बांग्लादेशी-रोहिंग्या बदल रहे मुंबई की डेमोग्राफी, TISS की जिस रिपोर्ट से घुसपैठ पर छिड़ी बहस उसके...

अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों का घुसपैठ मुंबई में बड़े पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव ला रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -