कोलकाता के वाटगंज थाना इलाके में खाली पड़े एक क्वॉर्टर से मंगलवार (2 मार्च 2024) को काले प्लास्टिक के पैकेट में एक महिला का शव कई टुकड़ों में पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि बरामद हुए टुकड़ों में से शरीर के कई अंग अभी भी गायब हैं। शव किस महिला का है और किसने यहाँ ऐसे ये पैकेट फेंके सब सवालों के जवाब ढूँढने के प्रयास हो रहे हैं।
मंगलवार (2 अप्रैल 2024) को मामला प्रकाश में तब आया जब एक बिल्डिंग के कुछ लोगों ने शिकायत दी कि खाली पड़े क्वार्टर के पास कुछ सड़ रहा है। पुलिस ने आकर देखा तो पता चला कि पन्नी में महिला के शव के टुकड़े थे जिनमें सिर, धड़, हाथ-पैर समेत शरीर के अलग-अलग हिस्से पड़े हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, बराबद टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या तीन से चार दिन पहले की गई थी और शव को दूसरी जगह से लाकर खाली क्वार्टर में फेंक दिया गया था। हत्या को ज्यादा दिन होने के कारण शव के सारे टुकड़े सड़ने लगे थे और शव से काफी बदबू आ रही थी।
घटना की जाँच में जुटे ज्वाइंट सीपी सैयद वकार रजा ने इस घटना पर बताया, “हमें तीन प्लास्टिक बैगों में महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। उसके माथे पर सिंदूर और बिंदी लगा था जिससे पता चलता है कि वो शादीशुदा थी। बैग के भीतर ईंट भी हैं जिससे लग रहा है कि बैग नदी या तालाब में फेंकने की कोशिश हुई होगी। प्लास्टिक बैग में महिला के हाथ, तलुआ और पेट का हिस्सा नहीं मिला है। मामले की जाँच की जा रही है। केस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।”
जाँच अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने हड़बड़ी में ये प्लास्टिक बैग फेंका। जाँच चल रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग खाली क्वार्टर के पास बातचीत करने आए थे। उन्होंने पुलिस को 2:50 बजे इन थैलों के बारे में बताया। पुलिस घटनास्थल पर फौरन भागकर गई तो देखा तो वहाँ तीन काली पॉलीथीन पड़ीं थीं और उसमें 30-35 साल की महिला के शव के टुकड़े थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। ट्रैकर डॉग्स को काम में लगा दिया गया है। आगे की जानकारी जाँच के बाद सामने आएगी।