अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में नरसिंहानंद दो अफसरों के सामने कहते हैं, ”अभी तो मैं एक आदमी हूँ, तुम मुझे जेल में डालोगे में क्रांति बनूँगा और मेरी हत्या करवाओगे तो मैं विचार बनूँगा।” उन्होंने आगे कहा, “ये तो आपके डीएम साहब यहाँ आए थे, वो कहकर गए थे कि महाराज आप शांत रहना। इसलिए हमने एक भी बयान नहीं दिया। विधायक अजीत पाल त्यागी और नंद किशोर गुर्जर से पूछो जो ये कहने आए थे कि मुख्यमंत्री योगी जी का निवेदन है कि आप शांत रहिए।”
हर हर महादेव
— Mahamandaleshwar Narsinghanand Giri (@NarsinghUvach) October 26, 2021
जब इस धर्मयुद्ध में मैं इस मुहम्मद से नहीं डरा,
इन मुसलमानों से नही डरा, दारुल उलूम देवबन्द से नही डरा, सऊदी अरब से नही डरा तो मैं इन छोटे मोटे दो दो पैसों में बिगने वाले अधिकारियों से डरूंगा क्या ?#रण_में_भगवाधारी pic.twitter.com/cafPBWmba1
गुंडा एक्ट लगाने की प्रक्रिया से बौखलाए नरसिंहानंद ने कहा, ”मैं इन मुसलमानों से नहीं डरा, दारुल उलूम देवबन्द से नहीं डरा, सऊदी अरब से नहीं डरा तो मैं इन दो-दो पैसों में बिकने वाले दो कौड़ी के अधिकारियों से डरूँगा क्या?”
दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ ‘गुंडा एक्ट‘ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्हें हाल ही में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया था। नरसिंहानंद पर मारपीट, हत्या की कोशिश, महिलाओं से अभद्रता जैसे कई आरोप हैं। वहीं दिल्ली के अलावा गाजियाबाद के विभिन्न पुलिस थानों में उनके खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं।
बताया जाता है कि आए दिन मंदिर के परिसर में तरह-तरह की गैर-कानूनी गतिविधियाँ होती रहती हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की एक अस्थायी टीम को भी वहाँ तैनात किया गया है, लेकिन अराजकता के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महंत नरसिंहानंद के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी मंजूरी के लिए एसडीएम के पास फाइल भेजी गई है। इसकी मंजूरी मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार विवादों में बने रहते हैं। इसी साल अगस्त महीने में उन्होंने महिला नेताओं को रखैल करार दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महंत यति नरसिंहाननद सरस्वती ने कहा था, “अब सरकारी ठेकों का रेट 10% हो गया है। जितनी भी भाजपा की महिला नेताएँ आपको दिखाई दे रही हैं, वो एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं गईं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा। तीसरे से काम है तो तीसरे के पास जाना है। ये है राजनीति। पूरा मजा आ रहा है। इतनी महिलाएँ राजनीति में घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है।”