Saturday, March 22, 2025

FIR के बाद अबू आजमी की हेकड़ी गुम, माफी माँगते हुए कहा- मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया: अब कॉन्ग्रेस MP इमरान मसूद ने औरंगजेब के पढ़े कसीदे

औरंगजेब को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ चुका है। पहले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि औरंगजेब क्रूर नहीं, बल्कि अच्छे शासक थे। जिसके बाद महाराष्ट्र में हंगामा मच गया। बीजेपी-शिवसेना ने इसे देशद्रोह करार दिया। इस मामले में आजमी पर केस भी दर्ज हो गया। हालाँकि विवाद बढ़ने पर आजमी ने माफी माँग ली। आजमी ने कहा, “मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ दिया गया, मैं इतिहासकारों की बात दोहरा रहा था। अगर किसी को ठेस पहुँची तो बयान वापस लेता हूँ।”

अबू आजमी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कॉन्ग्रेस नेता और लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने नया बयान दे दिया। मसूद ने कहा, “औरंगजेब आतताई नहीं, अखंड भारत बनाने वाला बादशाह था। उसने 49 साल राज किया, कैलाश मानसरोवर और बर्मा तक भारत को जोड़ा।” फिल्म ‘छावा’ का जिक्र कर मसूद ने कहा कि इतिहास को फिल्म से नहीं मिटाया जा सकता।

दोनों नेताओं के बयानों से सियासी माहौल गर्म है। आजमी जहाँ माफी माँगकर पीछे हट गए, तो वहीं मसूद अपने बयान पर अड़े हैं।